उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद 9 अप्रैल को एमएलसी चुनाव के लिए मतदान हुआ है। गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने दावा किया कि इस चुनाव में भी भाजपा का दबदबा कायम रहने वाला है। गोरखनाथ मंदिर के पास हुए हमले के आरोपी का पक्ष सुनने की अखिलेश यादव की अपील पर रवि किशन ने कहा कि ऐसा करके अखिलेश यादव गलत कर रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में आप के नेताओं के भाजपा ज्वाइन करने पर जब रवि किशन से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘आप पार्टी का गुब्बारा जल्द ही फटेगा। अभी कांग्रेस से जो लोग परेशान थे वे आप के खाते में चले गये और आप से तंग होकर लोग भाजपा में जा रहे हैं। पंजाब में कुछ वक्त बाद ही जब लोग आप की राजनीति देखेंगे तो सब समझ जाएंगे की इनकी हकीकत क्या है।’
रवि किशन ने कहा कि ‘फ्री के नाम पर जनता को एक बार बेवकूफ बनाया जा सकता है बार-बार नहीं। धरातल पर आप के कार्यों की कोई सच्चाई नहीं है। अगले चुनाव में आप का पर्दाफाश हो जायेगा। रवि किशन के इस बयान पर अब आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नदीम राम अली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्योंकि भोली जनता को बेवकूफ बनाने का अधिकार केवल 5 किलो मुफ्त राशन देनें वाली भाजपा का हैं।’ राकेश वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तो 5 किलो राशन काहे बंटवा रहे हो शुक्ला जी।’ रत्नाकर यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये जो मोदी जी 2000₹ फ्री में दे रहे हैं, राशन फ्री में दे रहे हैं, श्रम कार्ड बनवाकर पैसे फ्री में दे रहे हैं। उसके लिए कौन सी मेहनत करवा रहे हैं और कहां करवा रहे हैं?’
भावेश पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा 2014 से जनता को मूर्ख ही बना रही है।’ नितिन नेगी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हैरान हूं कि इनकी पार्टी ने खुद मुफ़्त राशन मुफ़्त राशन की गुणगान करके लोगों को बेवकूफ बनाया है और अगर में गलत नहीं हूं तो इन्होंने कुछ काम भी नहीं किया है, ये पूरा भारत जानता है।’
गुफरान खान नाम के यूजर ने लिखा कि ’15 लाख के देने के नाम पर लोगों को जो बेवकूफ बनाया उसका क्या? 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा कर बेवकूफ बनाया उसका क्या?’ कीर्ति नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी सरकार फ्री का राशन तो अपने घर से दे रही है।’ रवि नाम की यूजर ने लिखा कि ‘क्या किशन साहब, उत्तर प्रदेश को तो बार-बार कोई दूसरी पार्टी बेवकूफ बना रही है।’