कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध रूप से लाइसेंस प्राप्त करने और बार चलाने का आरोप लगाया है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पवन खेड़ा ने एक प्रेस कांफ्रेस की तो जवाब देने के लिए खुद स्मृति ईरानी सामने आई। उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कोर्ट में जवाब देने की बात कही है।
कांग्रेस पर भड़के शलभमणि त्रिपाठी
स्मृति ईरानी की बेटी पर आरोप लगाये जाने पर भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “बड़ी से बड़ी रंजिश में भी शत्रुओं ने एक दूसरे के बच्चों पर कभी अकारण घात नहीं किया, पर स्मृति इरानी जी के लिए कांग्रेस ने ये महापाप भी कर डाला। ऐसी घृणित करतूतों ने ही वायनाड तक खदेड़ दिया, अगली बार इटली में ही पनाह मिलेगी।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शचीकान्त शर्मा ने लिखा कि ‘किसी बच्ची पर दोषारोपण जघन्य अपराध है। पवन खेड़ा और जयराम रमेश का यह कृत्य अक्षम्य है। धिक्कार है, इन्हें।’ दीपल श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शलभ जी, सच्चाई को कितना भी ढकने का कोशिश की जाए वो बाहर आ ही जाती है। वीडियो में आदमी स्मृति जी की बेटी को एंटरप्रेन्योर क्यों कह रहा है?’
आरबी सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बिलकुल, अब हमाम में सब नंगे हैं। कौन, किसको, क्या बोले, अब ये परम्परा भी ख़त्म हो रही है राजनीति में।’ नेमा नरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उनका दर्द सिर्फ इतना सा है कि मुफ्तखोरी बंद हो रही है बाकी सब ठीक-ठाक है।’ आस मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितना बचाव करोगे भाजपाइयों, वो बार चलाती है, इसके बहुत सबूत मौजूद हैं।
स्मृति ईरानी के मामले पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?
इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा कि हो सकता है कि “18 साल के बच्चों को पता ना हो कि भारत में एक रेस्तरां चलाने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया क्या है, एक युवा लड़की ने अपने सपनों की खोज में कुछ दुस्साहसिक प्रयास किया, शायद गलती की। प्रियंका ने साथ में यह भी लिखा कि मैं एक 19 साल की मां के रूप में बोलती हूं और अपनी राजनीति को अलग रख रही हूं।”
बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी का बयान तब सामने आया जब स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेस कर इस बात को साफ कर चुकी थीं कि उनकी बेटी कोई बार नहीं चलाती है। वह अभी पढ़ाई कर रही है। ख़बरों की मानें तो कांग्रेस के आरोप के बाद स्मृति ईरानी अब इस मामले में कांग्रेस नेता और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही हैं।