मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बीजेपी विधायक रघुनाथ मालवीय की जुबान फिसल गई और वह वो कह बैठे जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। नल जल योजना का शिलान्यास करने पहुंचे रघुनाथ मालवीय ने कहा कि इस प्रदेश को बर्बाद करने में शिवराज सिंह चौहान ने कोई कसर नहीं छोड़ी। जब उन्हें एहसास हुआ कि वह गलत बोल गए तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
भाजपा विधायक के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रजनीश (@onlyrajnish) नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि दूसरे पार्टी के नेता को अपना बनाओगे तो यही होगा। अल्ताफ अली (@altaf_ali76) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि सॉरी बोलने की क्या जरूरत थी, सच ही तो बोला था। अरूषा राठौर (@arusha_rathore) ने लिखा – इसी को ब्रह्मा कहते हैं, आखिर असलियत मुंह से निकल ही गई।
दिलीप राज (@dileeprajUPSC) लिखा कि कितना भी झूठ बोलो पर सच कभी ना कभी तो निकल ही जाता है। यह 100% सच है कि मध्य प्रदेश को बर्बाद करने में शिवराज सिंह चौहान ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हंसराज मीणा (@HANSRAJ9883) लिखते हैं कि जुबान पर कभी-कभी सरस्वती मां विराजमान हो ही जाती हैं।
विजयपाल सिंह (@PalTariyal) ने लिखा कि कहते हैं पूरे दिन में सरस्वती माता एक बार जुबान पर जरूर बैठती हैं, सच्चाई निकल गई सबके सामने… अब आप कितना भी माफी मांगो पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेराज सिद्धकी (@merajSii0078) ने कमेंट किया कि भाजपाइयों के जुबान से सच निकल ही जाता है, बेचारे पार्टी में तो गुलाम बनाकर रखे जाते हैं। जब कुछ नहीं बोल पाते तो इस तरह के बयान दे देते हैं बाद में उसे जुबान पर चलना बता देते हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर राजस्थान के नवनिर्मित राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह इंजीनियर से कह रहे हैं कि हमारे यहां सड़के कैटरीना कैफ के गालों जैसी होनी चाहिए। यह पहला मौका नहीं है कि जब किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया हो। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी 2005 में बिहार के सड़कों की तुलना हेमा मालिनी के गालों से की थी। जिसके बाद उनके इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल बढ़ा दी थी।