अग्निपथ योजना को लेकर एक तरफ जहां विपक्ष एकजुट हो रहा है तो वहीं भाजपा के नेता एक के बाद एक विवादित बयान देते जा रहे हैं। अक्सर अपने बयानों से विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों पर विवादित टिप्पणी की है।

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि ‘विरोध करने वालों में जिहादी लोग हैं। जो युवा हैं, जिनमें देशभक्ति का जज्बा है वो सभी युवा खुश हैं। ये हिंसा जानबूझ कर करवाई जा रही है। सेना कोई नौकरी नहीं है, देश सेवा है। जिसमें देशभक्ति है, वही सेना में जाते हैं। जिनको सुख-सुविधाएं चाहिए, उनकी सेना में कोई जरूरत नहीं है। ट्रेन जला रहे हैं, हमारे नेताओं पर हमला कर रहे हैं, दरअसल हमारे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं: महिमा उपाध्याय ने लिखा कि ‘वाह रे बीजेपी, बच्चे परेशान हैं, ये हमारे देश के बच्चों को जिहादी कह रहे है। इसमें भी हिन्दु-मुस्लिम कर रहे हैं।’ माजिद अली ने लिखा कि ‘महोदय आपके योगी जी इन पर NSA के तहत कब कार्रवाई कर रहे हैं। इनके पोस्टर चौराहों पर कब लग रहे हैं, बुलडोज़र का उपयोग करके कब इनके घरों को ज़मींदोज़ किया जा रहा है?’

सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सुनो, वोट देने वालों तुम जिहादी हो, अगली बार ध्यान रखना और अगर नहीं रखा तो पाकिस्तानी, आतंकी, देशद्रोही और न जाने क्या-क्या हो जाओगे। इन जैसे भक्तों का अगली बार ख़्याल रखना।’ अनिल यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘विधायक जी विधायकी के नाम पर जो सुख सुविधाएं मिल रही हैं, उसको छोड़ दो फिर ज्ञान दो। आखिर आप भी देश सेवा के लिए राजनीति में आए हैं ना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अरे यार 100 बात की एक बात, जो बीजेपी को वोट ना दे, वो जिहादी हैं।’

बता दें कि इससे पहले पूर्व सेना अध्यक्ष/ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और जी किशन रेड्डी के बयान पर विवाद खड़ा हो चुका है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे कथित तौर पर सेना से रिटायर अग्निवीरों को ट्रेनिंग देकर बेहतर ड्राइवर, नाई, धोबी और इलेक्ट्रीशियन बनाए जाने की बात कर रहे हैं। वहीँ वीके सिंह ने कहा है कि भारतीय सेना एक वॉलंटरी सेना है. हमारे यहां अनिवार्यता नहीं है। जिसको आना है, वो आए। अगर आपको स्कीम अच्छी नहीं लगती, आप मत आओ। आपको बोल कौन रहा है आने के लिए?”

इतना ही नहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर भी बवाल मच चुका है। कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना का फायदा गिनाते हुए कहा था कि अगर मुझे भाजपा कार्यालय में सेक्युरिटी रखनी है तो मैं अग्निवीरों को ही रखूंगा। इस पर जब विवाद बढ़ा तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।