बिहार में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल का एक विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि मुसलमानों से वोट का अधिकार ही लेना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़कते हुए अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
AIMIM नेता के इस बयान पर दे रहे थे प्रतिक्रिया : हरी भूषण ठाकुर मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि एआईएमआईएम के विधायक ने मांग की है कि देश में मुस्लिम आबादी को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दे देना चाहिए। इसी बयान पर उन्होंने कहा कि, ‘ 1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था। तो मुसलमानों को उनका देश मिल गया था और उन्हें वहां चले जाना चाहिए था।’ इसके साथ उन्होंने सरकार से मांग की – सरकार को मुसलमानों से उनके वोट करने का हक वापस ले लेना चाहिए।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा : बीजेपी विधायक के इस बयान पर आप नेता संजय सिंह ने लिखा, ‘ अरे तो तुम्हारी दुकान कैसे चलेगी ठाकुर साहब? मुसलमानों का भय दिखाकर ही तो तुम्हारी भारतीय झगड़ा पार्टी चल रही है।’ पत्रकार बृजेश राजपूत ने लिखा कि ये नहीं जानते.. ये क्या और क्यों बोल रहे हैं और इससे क्या हासिल होगा।
साकिब नाम के एक यूजर ने लिखा कि प्रिय विधायक जी… संविधान के अपमान की बात ये है कि आप जैसे जाहिल लोग देश के संवैधानिक पदों पर बैठे हैं। इस देश के सिस्टम में क्या खराबी है कि जो भगवा शॉल ओढ़ लेगा वो कुछ भी बोलेगा? रमेश यादव नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग सकती क्यों नहीं दिखाता है? ऐसे जहर फैलाने वाले लोग हमारे समाज में रहते हैं। सुलभ नाम के यूजर्स लिखते हैं कि क्या देश तोड़ने वाले इस तरह के बयान पर कोई कानूनी कार्रवाई सरकार को नहीं करनी चाहिए?
अखिलेश तिवारी नाम के एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया – इनका काम सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए दूसरे से लड़ाना है.. उसका परिणाम क्या होगा इससे मतलब नहीं है। अर्जुन सिंह नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि संविधान का विरोध करने वाले लोग राष्ट्रभक्त कैसे हो सकते हैं? विधायक बनने के बाद इस तरह से हवा में उड़ने वाले लोग धरती पर औंधे मुंह गिरते हैं।