बिहार भाजपा के नेता ललन पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ललन पासवान हिंदू मान्यताओं पर सवाल खड़ा कर रहे हैं और उसे अपने तर्कों से सच भी साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। दीपावली से पहले ललन पासवान लक्ष्मी पूजा और सरस्वती पूजा पर भी सवाल उठाए हैं। अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग भाजपा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

क्या बोले ललन सिंह?

ललन पासवान का कहना है कि आत्मा-परमात्मा तभी तक होते हैं, जब तक हम मानते हैं। जब मानना छोड़ देते हैं तो सब खत्म हो जाता है। बौद्धिक क्षमता बढ़ते ही, तर्कों से सोचने पर, वैज्ञानिक दृष्टी से देखने पर सब बदल जाएंगे। वह आगे कह रहे हैं कि मान्यता है कि सरस्वती विद्या की देवी होती है लेकिन हमारे मुसलमान भाई सरस्वती की पूजा नहीं करते हैं तो क्या वो विद्वान नहीं होते? या वो IAS/ PCS नहीं बनते हैं?

“अमेरिका में बजरंगबली की पूजा नहीं जोती”

भाजपा विधायक ललन सिंह कह रहे हैं कि दीपावली आने वाली है लोग लक्ष्मी पूजा करेंगे, वो धन की देवी हैं लेकिन क्या हमारे मुसलमान भाई अमीर/ करोडपति नहीं है। भाजपा विधायक यह भी कह रहे हैं कि अमेरिका में बजरंगबली की पूजा नहीं होती तो क्या अमेरिका सुपर पॉवर नहीं है। आप जब तक मानेंगे तब तक सब है, मानना बंद कर देंगे तो कुछ नहीं है। जैसे-जैसे लोगों का विचार बदलता जायेगा, सब इसे समझते जायेंगे!

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@rvdabbu यूजर ने लिखा कि भाजपा विधायक कुछ भी कह सकता है, वो देवी देवताओं का मज़ाक बनाएगा तो किसी की भावना आहत नहीं होती है। @Shadab65272858 यूजर ने लिखा कि ये भाजपा के नेता हैं, कुछ भी बोल सकते हैं,अब इनकी बातों से किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचेगी और ना ही मीडिया इसे मुद्दा बनाएगी। अगर इसकी जगह कोई विपक्ष का नेता बोल रहा होता तो बवाल हो गया होता, हिंदू-मुसलमान का मुद्दा होता तो मीडिया डिबेट कर रही होती।

@GopalBa46612259 यूजर ने लिखा कि मुसलमानों का वोट लेने के लिए ये हिन्दू कितना प्रपंच करते हैं। @Adv_AnilThakur नाम के यूजर ने लिखा कि सरस्वती पूजन का शिक्षा से कोई संबंध नही है। सरस्वती पूजन का संबंध शिक्षा से प्राप्त बुध्दि का सदुपयोग समाज हित मे कर इस संस्कार को बनाए रखने के लिए है। बता दें कि ललन पासवान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग दीपावली से पहले आये इस तरह के बयान पर आपत्ति जता रहे हैं।