आम आदमी पार्टी को MCD चुनाव में जीत मिली है और भाजपा को 15 साल बाद हार का सामना करना पड़ा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है। वहीं भाजपा को मिली हार के बाद अब सोशल मीडिया दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद बदलने की मांग हो रही है। कई लोगों ने ट्वीट कर कहा है कि अब समय आ गया है कि भाजपा दिल्ली में अध्यक्ष बदले और आप छोड़कर भाजपा में आये कपिल मिश्रा को अध्यक्ष बनाया जाए।
कपिल मिश्रा को अध्यक्ष बनाने की सलाह
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली के बीजेपी कार्यकर्ताओं की माने तो दिल्ली प्रदेश में बीजेपी को जिंदा करने का दम एक ही व्यक्ति के पास है और वो है कपिल मिश्रा। अर्पित आलोक मिश्रा ने लिखा कि मतलब कार्यकर्ताओं का संकेत उन्हें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष बनाने का तो नहीं? @TheDineshRawal यूजर ने लिखा कि मॉडल टाऊन में जीत कपिल मिश्रा की जीत है। और आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को कपिल मिश्रा जी के नेतृत्व में लड़ना चाहिए।
यूजर्स ने की ऐसी टिप्पणी
@deepakk0751 यूजर ने लिखा कि कपिल भैया को दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष बनना चाहिए। @AnilKum32178832 यूजर ने लिखा कि कपिल मिश्रा खुल कर अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हैं और चूंकि वह आम आदमी पार्टी में थे, उनकी सच्चाई से वाकिफ हैं। कपिल मिश्रा को दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। @dileepshukla111 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल ब्रिगेड को जवाब देने के लिए उसी ताप वाला व्यक्ति चाहिए। कपिल मिश्रा में वह दिख रहा है।
@NiteshK22044319 यूजर ने लिखा कि दिल्ली में कपिल मिश्रा ही बीजेपी के कार्यकर्ता को जिंदा रख सकते हैं और कोई दूसरे नेता में दम नहीं रह गया है। अरविन्द केजरीवाल को जवाब देने के लिए कपिल मिश्रा हैं, ये ग्राउंड पर काम करना जानते हैं। @suspendedsamir यूजर ने लिखा कि गौतम गंभीर हैं जो शांति और इमानदारी से काम करते हैं। उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि गौतम गंभीर बहुत अच्छे नेता हैं और बहुत शांत स्वभाव के हैं लेकिन केजरीवाल जैसे को आईना दिखाने का काम कपिल मिश्रा जैसे तेज इंसान ही कर सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कपिल मिश्रा को जिम्मेदारी देकर दंगा थोड़ी करवाना है।
बता दें कि MCD चुनाव में भाजपा की तरफ से कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री प्रचार करने उतरे। सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को मुद्दा बनाया गया। इसके बावजूद भी भाजपा बहुमत हासिल करने में असफल रही और आप को इस चुनाव में बंपर जीत मिली है। ऐसे में अब दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का सामना करने के लिए अध्यक्ष बदलने की मांग सोशल मीडिया पर कई लोग उठा रहे हैं।
