कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे हैं। 12 राज्यों की यह यात्रा 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस बीच राहुल गांधी की एक टी-शर्ट को लेकर खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, राहुल गांधी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनकी टीशर्ट को लेकर तंज कसा। जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने जमकर हमला बोला।
बीजेपी ने साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्रांड के साथ राहुल गांधी की टी – शर्ट वाली फोटो और टीशर्ट की कीमत बताती तस्वीर शेयर की है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने टी – शर्ट पहनी है, वह 41,257 रुपए की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए बीजेपी ने कहा कि, ‘भारत, देखो।’ बीजेपी द्वारा किए गए इस ट्वीट पर लोग पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए ट्रोल करने लगे।
कांग्रेस नेताओं ने किया पलटवार
कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल से लिखा गया – अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर। मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो। बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी। बताओ करनी है? कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सूट और चश्मा भी देखा गया है। भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी में घबराहट है। बीजेपी को सिर्फ तंत्र का तो चलाना आता है।
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने लिखा कि नेत्र केवल दृष्टि प्रदान करते हैं, परंतु हम कब और कहां और क्या देखते हैं। यह हमारे मन की भावना पर निर्भर करता है, इसलिए कहते हैं ना, नजर तो आंख वाला डॉक्टर सुधार देता है लेकिन नजरिया सुधारने में जिंदगी लग जाती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी ने जो टी-शर्ट पहनी हुई है, वह 6,588 रुपए की है। कांग्रेस नेत्री रागिनी नायक ने कमेंट किया, ‘अपने नाम की कढ़ाई करवा कर 10 लाख का सूट पहनने वाले फकीर की पार्टी के पैरों तले भारत जोड़ो यात्रा ने दो-तीन दिन में ही जमीन खिसकानी शुरू कर दी है।’
आम यूजर के रिएक्शन
पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा कि लंबी लिस्ट है बीजेपी नेताओं की, उनके कपड़ों, जूतों और परस्पर लेंस लगाया जाए तो जिस्म पर लाखों के टंगे मिलेंगे। मोदी जी का 10 लाख वाला कोट तो फिलहाल छोड़ ही देते हैं। पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने कमेंट किया – राहुल गांधी का यह चित्र दिखाकर उनकी आलोचना हो रही है कि राहुल गांधी ने इतनी महंगी ब्लूबेरी की टी-शर्ट पहन रखी है। राहुल गांधी के पास क्षमता है तो पहन रहे हैं। इसको भी से बनाना बेकार की बात है।