उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह पुलिसकर्मियों को फटकारते हुए दिखाई दिए रहे हैं। दुकानदारों पर हुई कार्रवाई से नाराज भाजपा पार्षद पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए कहते हैं कि दिमाग ठीक कर लो अपना, पूरी चौकी का इलाज कर दूंगा। उनके वायरल वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान का यह वीडियो वायरल
भाजपा पार्षद यशपाल पहलवान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिसकर्मियों को डांटते हुए कह रहे हैं कि दिमाग ठीक कर लो, वरना पूरी चौकी का इलाज करवा दूंगा। दरोगा कौन सा कलक्टर लग रहा है, यहां गाड़ी चोरी हो रही हैं और तुमने लूट मचा रखी है। जिसके बाद यशपाल पहलवान ने पुलिसकर्मी से धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर सब ठीक नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बता दें कि इस मामले में यशपाल पहलवान ने बताया कि डीएलएफ में पुलिस चालान के नाम पर उगाही कर रही है।
सपा ने वीडियो शेयर कर बोला हमला
इस वीडियो समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। वीडियो के साथ लिखा गया,”जिन जिन दुकानदारों से BJP नेतागण अवैध वसूली करते हैं उनका चालान पुलिस करती है तो BJP के ता भड़क जाते हैं। पुलिस द्वारा छोटे दुकानदारों का चालान करना या भाजपाइयों द्वारा छोटे दुकानदारों से वसूली करना दोनों ही गलत है लेकिन BJP का नेता जैसे पुलिस को हड़का रहा वो देखिए।”
लोगों के रिएक्शन
@NiralaChandan1 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”ये तो इनका प्यार से बात करना हुआ नही तो बीजेपी वाले अभी तक पुलिस वाले को पीट चुके होते।” @ShatruhanAdil8 नाम के एक यूजर ने लिखा- ठीक ही तो कह रहा है, ये पुलिस वाले रोज कमाने खाने वाले गरीबों पर ही देश का सारा कानून पालन कराना चाहते हैं, बड़े लोगों के उपर इनका बस तो चलता नहीं।
@Ashokbainada6 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- दिल जीत लिया यशपाल जी ने, अधिकतर पुलिस वाले गरीबों का शोषण करते हैं। उनके साथ अभद्र व्यवहार करते है, इन्हें ऐसे ही जवाब मिलना चाहिए। ये भूल जाते है कि इन्हे वर्दी जनता की सुरक्षा के लिए मिली है बल्कि उनका शोषण करने के लिए नहीं।