सोशल मीडिया पर आए दिन कपल के वीडियो वायरल (Social Media) होते रहते हैं। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक ऐसा वीडियो (Lucknow Viral Video) सामने आया है। जिसको देखकर कुछ लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की है। दरअसल, हजरतगंज में स्कूटी पर रोमांस के वीडियो वायरल (Couple Scooty Viral Video) होने के बाद अब कार के अंदर सनरूफ से बाहर निकलकर रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल (Romance in Car) हो रहा।
वायरल वीडियो में क्या है?
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी युगल कार के अंदर खड़े होकर सनरूफ से बाहर निकले हुए हैं। इस दौरान दोनों एक- दूसरे को किस करते नजर आ आ रहे हैं। इसके कार की रफ़्तार भी बहुत तेज है। वहीं, कपल की इस हरकत का वीडियो पीछे से किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद कई तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
लखनऊ से वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
@saxenaakshat21 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”हज़रतगंज मे स्कूटी पर रोमांस की आपार सफलता के बाद अब कार की सनरुफ खोलकर लोहिया पथ की सड़को पर रोमांस… वाह लखनवी तहजीब को भूलकर तमाशे की परंपरा को बढ़ाने मे इन जोड़ो कोई जोड़ नहीं है।” @GirishPandy नाम के एक यूजर ने लिखा- मेरी मर्जी, भाड़ में जाए दुनियां। यह उसी सोच वाली पीढ़ी है। अंजाम चाहे जो हो सुर्खियां मिलनी चाहिए। स्कूटी के बाद कार पर रोमांस। वाहनों की जलन और मचलन स्वाभाविक है। @Rahulku18382624 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”बाइक के बाद कार में खुल्लम खुल्ला प्यार, लखनऊ की सड़कों का हाल देख लीजिए। इससे पहले स्कूटी वाला रोमांस आपको याद ही होगा।”
@navalkant नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया – सुना था इश्क़ में ठंड नही लगती, अब देख भी लिया। लखनऊ में स्कूटर पर इश्क की अपार सफलता के बाद लोहिया पथ पर कार के सनरूफ पर इश्क का विहंगम दृश्य। बोले तो लखनऊ तहज़ीब की वाट ही लगी हुई है। @Vaibhavsingh008 नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब इस तरह सार्वजनिक प्रेम का प्रदर्शन करने को आधुनिकता समझ लिया जाए। जब लड़कियों के शराब पीने और गाली देने को महिला सशक्तिकरण समझ लिया जाए तो किसी भी शहर या देश के तहजीब की धज्जियां उड़ जाती हैं।
कुछ दिन पहले वायरल हुआ था ऐसा वीडियो
तहजीब वाले शहर लखनऊ से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। जिसमें एक कपल स्कूटी पर बैठा हुआ था। लड़की मुंह पीछे की तरह किए हुए लड़के की गोद में बैठी थी। इसके साथ यह कपल किस करता नजर आया था। इस मामले में युवक पर अश्लीलता फैलाने और हेलमेट न पहनने के कारण यातायात उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था।