‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी-शर्ट को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह की बातें हो रहीं हैं। दरअसल, राहुल गांधी दिल्ली की जबरदस्त ठंड में भी सफ़ेद रंग की हाफ टी-शर्ट पहने हुए थे। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने उन्हें तपस्वी तक बता दिया। वहीं, बीजेपी नेताओं ने उन पर चुटकी ली है। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra dev Singh) ने भी राहुल गांधी की टी-शर्ट (Rahul Gandhi T-shirt) पर तंज कसते हुए कमेंट किया तो लोगों ने कई तरह के कमेंट किये।

स्वतंत्रदेव सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

स्वतंत्र देव सिंह ने राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा,”कांग्रेस को राहुल बाबा के पैदा होने के 52 वर्ष बाद कोई पहली स्किल दिख रही है और वो भी यह है कि वह ‘ठंड में टी-शर्ट’ पहन सकते है… यह भी कोई योग्यता है क्या?” स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किये गए ट्वीट पर कुछ यूज़र्स ने उनका समर्थन किया तो कुछ लोगों ने ट्रोल किया है।

लोगों के रिएक्शन

@Dropgupta11 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया,”कांग्रेस में अब यही योग्यता बची है कि टी शर्ट में भी ठंड नहीं लगती है।” @Santosh58032902 नाम के एक यूजर ने लिखा- 10 साल सत्ता से दूर रहने पर टीशर्ट पहन कर रोड पर आ गए, अगले 10 साल बाद बनियान में आ जाएंगे। @shuklabholaram यूजर ने स्वतंत्र देव सिंह पर तंज कसते हुए लिखा,”आप भी करके दिखा दो।”

@AjitSin19739009 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”माननीय मंत्री जी, बीजेपी के प्रचंड समर्थक होने के बाद भी यही कहेंगे किसी की मेहनत का कभी मजाक नहीं उड़ाना चाहिए। आप अपने प्रदेश की समस्याओं पर ध्यान दें तो शायद ज्यादा अच्छा होगा।” @iampresident15 नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया,”फिर भी पूरी भाजपा दिवालियापन का शिकार हो रही है, अगर राहुल में किसी प्रकार की योग्यता नही तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व और समस्त राज्यों के नेता एक एक करके राहुल के पीछे क्यों पड़े हैं?जवाब हो तो देना जरूर वरना चुप रहना।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की टी-शर्ट पर दिया ऐसा बयान

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने इस मसले पर राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए उनकी तुलना भगवान राम से कर दी है। उन्होंने कहा है,”भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है।” सलमान खुर्शीद के इस बयान पर विवाद हो गया है। बीजेपी के कई नेताओं ने कांग्रेस नेता के इस बयान पर तीखा प्रहार किया है।