भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक पुराना वीडियो शेयर कर निशाना साधा है। जिस पर समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने राकेश त्रिपाठी को ट्रोल कर दिया। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने कई तरह के कमेंट किया। कुछ लोगों ने बीजेपी नेता (BJP Leader) पर तीखी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं कुछ यूज़र्स ने अखिलेश पर कटाक्ष किया है।
बीजेपी नेता ने शेयर किया यह वीडियो
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी द्वारा शेयर किये गए वीडियो में अखिलेश यादव एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, जिसमें वह कुछ बोलने जा रहे हैं और बार- बार अटक जा रहे है। इस बात पर आसपास खड़े लोग भी तेजी से हंसने लगते हैं, वहीं अखिलेश भी मुस्कराने लगते हैं।
राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर यूं ली चुटकी
राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए लिखा ,”क.. का..मम…काम..काम..कामद.. कामना..काम। मनोरंजन जगत के लिए केवल राहुल भैया का योगदान है। ऐसा नहीं है.. अपने यूपी वाले छोटे नेता भी कम नहीं है। बड़े भैया की “मोक्षगुंडम विश्वशशरैया” की अपार सफलता के बाद छोटे भैया का नया धमाका।”
सपा नेताओं ने बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी को किया ट्रोल
सपा नेता राजीव रॉय ने कमेंट किया कि क्यों आपको बेटी पटाओ वाली बात ही अच्छी लगती है? या बाबा गोरखनाथ,कबीर और गुरू नानक का एक साथ बैठना? लग रहा है नाली से निकली गैस पर चाय बना कर आप भी पीते है,है ना? सपा नेत्री नेहा यादव ने तंज कसते हुए लिखा,”अले ले.. ले…ले….त्रिपाठी जी….मनोरंजन के लिए देश में फेंकू अकेले काफी हैं। अपने देश मे ही नहीं अपितु अगल-बगल के देशों में भी मजाक बनवाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मनोरंजन जगत के लिए फेंकू ही नहीं यूपी से भोगी बाबा का भी थू…थू…करवाने में योगदान कम नहीं है।
सपा नेत्री जूही सिंह ने राकेश त्रिपाठी के ट्वीट पर लिखा,”यही मुद्दा है क्या जनता का?बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ता भ्रष्टाचार, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार,अन्ना पशुओं की समस्या , लंबित गन्ना मूल्य भुगतान इन समस्याओं को हल करना सरकार की जिम्मेदारी है पर आपको कोई सरोकार नहीं निहायत मसखरे, गैर गंभीर व्यक्ति होते जा हैं ,इसीलिए राजनीति में आए थे?” जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेता पर आपत्तिजनक ट्ववीट किये गए थे। जिसको लेकर राकेश त्रिपाठी भड़क गए थे।