भाजपा से अलगाव होने के बाद जेडीयू के नेता लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोरदार प्रहार कर रहे हैं। पटना के जेडीयू कार्यालय में शुक्रवार 14 अक्टूबर को मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में कई पार्टी के नेताओं ने भाग लिया था। इस दौरान जेडीयू पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम मोदी पर टिप्पणी की, जिसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
क्या बोले ललन सिंह?
ललन सिंह ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी पूरे देश में घूम-घूमकर कह रहे थे कि हम अति पिछड़ा हैं, अरे गुजरात में अति पिछड़ा है? और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। ये तो डुप्लीकेट हैं, ओरिजिनल कहां से हो गये? उन्होंने यह भी कहा कि कोई आदमी दस साल पीएम रहेगा तो देश की जनता को हिसाब किताब तो देना ना? कभी सुना है आपने कि पीएम मोदी कहीं कह रहे हैं कि हमने क्या क्या काम किया है?
रविशंकर प्रसाद ने ललन सिंह को दिया जवाब
ललन सिंह के इस बयान पर भाजपा के नेता भड़क गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि PM मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है। नीतीश कुमार जी से मैं पूछूंगा कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही शालीनता है? आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने PM के बारे में इस तरह की बात नहीं की। ये देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी भड़के
भाजपा बिहार के अध्यक्ष संजय जयसवाल ने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी जी ने गरीब सवर्णों को भी आरक्षण दिया है, वहीं ललन सिंह जैसे लोग यह बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है कि कैसे एक अति पिछड़े के बेटे ने यह हिम्मत किया कि उनको केंद्रीय मंत्री नहीं बनाया और यही तकलीफ उनके द्वारा हर जगह निकलते रहती है। @rajesh1968bjp यूजर ने लिखा कि ललन सिंह इस डुप्लीकेट पिछड़े ने तो सारी दुनिया में अपने घर परिवार और संपूर्ण भारत का मान सम्मान बढ़ा दिया, आप जरा अपनी उपलब्धि भी देश को बता दें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@BabluJa13567737 यूजर ने लिखा कि जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह उम्र के इस पड़ाव पर अपनी मान मर्यादा भूल चुके हैं, उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर अमर्यादित अपमानजनक टिप्पणी से साफ लगता है कि ललन सिंह को इलाज की जरूरत है. @Piyush89914805 यूजर ने लिखा कि बहुत बहुत आभार नेता जी, आपके एक एक बोल बीजेपी के सीटों को बढ़ाने का काम करेगा। कई यूजर्स का कहना है कि ललन सिंह की इस टिप्पणी से भाजपा को फायदा होने वाला है.
