आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले के मामले में कोर्ट ने उन्हें 2 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। सिसोदिया के मामले पर अगली सुनवाई 10 मार्च को 2 बजे होगी। जमानत अर्जी पर हुई सुनवाई को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कटाक्ष करते हुए सवाल किया। जिस पर लोग तरह-तरह के जवाब दे रहे हैं।

कपिल मिश्रा ने किया ऐसा सवाल

कपिल मिश्रा ने ट्ववीट किया,’भगत सिंह हर दिन जमानत की अर्ज़ी लगवाते थे क्या?’ यहां पर आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने गिरफ़्तारी से पहले ट्ववीट किया था कि आज फिर सीबीआई जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे जवाब

कपिल मिश्रा द्वारा किये गए ट्ववीट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। @PhogatFilms नाम के एक ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया कि वो भारत के भगत सिंह थे, ये केजरीवाल के भ्रष्ट सिंह हैं। @gulshansingh_1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’भगत सिंह नास्तिक थे,धर्म के नाम पर लड़वाते नही थे।’

@kundanrss नाम के एक यूजर लिखते हैं- भगत सिंह शराब घोटाला करते थे क्या? भगत सिंह अपनी गंदी राजनीति के लिए बच्चों का इस्तेमाल करते थे क्या? ये कुकर्मी लोग सिर्फ भगत सिंह का नाम खराब करना चाहते हैं।

@idalippancholi नाम के एक यूजर ने लिखा- भगत सिंह अपने बचाव के लिए मासूम बच्चों का इस्तेमाल करते थे क्या ? @palgaurav09 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’नहीं लेकिन माफ़ी भी नहीं मांगते थे। @P_MEDIAGROUP नाम के यूजर ने कमेंट किया कि आपको शर्म नहीं आती एक देशभक्त का नाम भ्रष्टाचारी से जोड़ते हुए। @r_d_singh_13 नाम के एक यूजर ने लिखा कि थोड़ा सोच समझकर बोलिए मिश्रा, भगत सिंह की तुलना हर किसी अरे गैरे नत्थू खैरे से नहीं कर सकते। @Delta_pb05 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या पता उसने अब सावरकर को अपना गुरु बना लिया हो।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया हिरासत में हैं। गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने सीबीआई से कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि सभी बरामदगी पहले ही की जा चुकी है।