एशिया कप के सुपर – 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से मात दी। 4 सितंबर को हुए इस मैच में भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कोई किसी को जिम्मेदार ठहरा रहा था तो कोई किसी और को। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आए।

कपिल मिश्रा का ट्वीट

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि, ‘3 – 4 रन और बनाए होते तो जी जाती इंडिया।’ दरअसल, रविवार को महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलती कर दी थी, उन्होंने आटे का भाव बताते हुए कह दिया था कि अब आटा 40 रुपए लीटर हो गया है। हालांकि अपने भाषण के दौरान ही उन्होंने अपनी गलती सुधार ली थी। इसी संदर्भ में कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@theskindoctor13 नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि अर्शदीप 1 किलो कैच पकड़ लेता या भुनेश्वर 19वें ओवर में 19 जूल रन ना देता तो भी जीत सकते थे। ज्ञानेंद्र कुमार झा नाम के एक युवक ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया – क्या करोगे इसके लिए 12वीं के बाद इंटर करना पड़ेगा तुमको। शुभम पांडे नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘2 या 3 किलो विकेट भी ले लिया होता तो भी जीत सकते थे।’ हेमंत शर्मा नाम के यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – या दीपक हुड्डा से दो-तीन किलो ओवर पांड्या की जगह करवा लेते तो भी जीत जाते।

डीके मनु नाम के एक यूजर ने लिखा की अंतिम 2 – 3 ओवर में जो 7 किलो वाइड गया, अगर वह नहीं जाता तो भी मैच भारतीय टीम जीत गई होती। केशव मिश्रा नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘राहुल गांधी का मजाक उड़ाना तो ठीक है लेकिन आप खेल का क्यों मजाक उड़ा रहे हैं।’ रोहित कुमार नाम के इस यूजर ने लिखा कि 1 लीटर कैच ड्रॉप किया, वरना हम जीत गए होते।

पांच विकेट से हारी इंडिया

भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 181 रन बनाए थे। पाकिस्तानी पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत भी अच्छी की थी और पाकिस्तान कप्तान बाबर आज़म को रवि बिश्नोई ने चौथे ओवर में ही आउट कर दिया था। जिसके बाद युजवेंद्र चहल की वॉल पर फखर ज़मान विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी दो ओवर में पाकिस्तान को 26 रनों की जरूरत थी लेकिन भुवनेश्वर के उस ओवर में 19 रन बन गए थे और अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का एक कैच भी छोड़ दिया था। फिर अंतिम ओवर में पाकिस्तान को 7 रन चाहिए थे और पाकिस्तानी टीम ने पांचवी बॉल पर इसे हासिल कर लिया।