आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बैठक की। इस बैठक में अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय सहित आम आदमी पार्टी के कई नेता शामिल थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बैठक विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर हुई है। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। जिस पर लोग भी कई तरह के लिए रिएक्शन दे रहे हैं।

बीजेपी नेता ने किया ऐसा दावा

कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि सूत्रों के मुताबिक शराब घोटाले की एफआईआर में एक अभियुक्त जो केजरीवाल का खास है। वो मनीष सिसोदिया के खिलाफ सरकारी गवाह बनने की तैयारी में है, कल देर रात इसी बात पर केजरीवाल और सिसोदिया के बीच गाली – गलौज, धक्का-मुक्की जैसी स्थिति बन गई। क्या नौबत आपस में मारपीट तक आएगी?

बीजेपी नेता के दावे पर लोगों के रिएक्शन

राम नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि अगर इसका वीडियो होता तो मजा आ जाता। अमन भारद्वाज नाम के एक टि्वटर यूजर ने लिखा – केजरीवाल कुछ भी करा सकते हैं खुद को बचाने के लिए, ये सिसोदिया के साथ भी। इन्होंने तो प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास तक को भी नहीं छोड़ा था। करतार सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – गजब की खबर लाए हैं, इसका वीडियो को यूट्यूब पर डाल देता तो मजा आ जाती।

सुमित नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘यह उनके अंत की शुरुआत है, हम जानते हैं कि आप अपने व्यक्तित्व को फोटो साफ नहीं कर सकते। केजरीवाल का व्यक्तित्व अहंकारी अराजकता का प्रतीक है, सच अब खुलकर सामने आ रहा है। केजरीवाल ने अन्ना को धोखा दिया, अब इतिहास दोहराया जा रहा है और अरविंद केजरीवाल ठगे जाएंगे। महिंद्र नाम के यूजर लिखते हैं, ‘लगता है इस बार कट्टर ईमानदार भी जेल जाएंगे।’ पंकज नाम के यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ लिखते हैं – कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा। रामेश्वर नाम के ट्विटर यूज़र ने कमेंट किया – आप तो अलग लेवल की ट्रोलिंग करते हैं।

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर लगाया यह आरोप

दिल्ली में नई आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया के घर हाल में ही सीबीआई ने छापेमारी की। जिसके बाद से ही सियासी पारा हाई है। इस बीच सिसोदिया ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे कई विधायकों को खरीदने के लिए बीजेपी ने 20 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया है। वहीं आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी ने कहा है कि अगर ऐसा है तो मनीष सिसोदिया सबूत दें।