मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के मद्देनजर जमकर राजनीति हो रही है। भाजपा में उम्मीदवारों के टिकट देने की रणनीति से पार्टी में हलचल तेज है। कई सांसदों और मंत्रियों को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उतार दिया है, जिससे मुकाबला दिलचस्प हो गया है। विधानसभा टिकट मिलने के बाद वरिष्ठ नेता और सांसद कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें तीनों लोगों के साथ बाइक पर बैठकर कहीं जाते दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में सक्रिय हो गए हैं। वहां लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और जनसंपर्क में लगे हुए हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बुलेट पर तीन लोगों के साथ सवारी करते दिखाई दिए। इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

रणविजय सिंह ने लिखा कि ‘बड़े नेता जी’ हेलीकॉप्टर छोड़ गली-गली घूम रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘उसे दिन मंच से खड़े होकर कह रहे थे कि हम अब क्या जाएंगे गली-गली हाथ जोड़ने, आज कांग्रेस ने ऐसी हालत बना दी है कैलाश विजयवर्गी की, गली-गली वोट मांगने जाना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश में भाजपा को कांग्रेस से काफी डर है और इसी डर से हारेगी।’

@ProfNoorul यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी ने जनता को प्लेन के सपने दिखाए थे, लेकिन जो मंत्री प्लेन का सफर कर रहे थे। वो विजयवर्गीय आज गली-गली घूम कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं।’ नीरज नाम के यूजर ने लिखा, ‘बिना हेलमेट पहने 3 सवारी बैठ कर जाते बीजेपी के महासचिव और विधायक उम्मीदवार।’ एक ने लिखा, ‘मोदी जी ने एक दम से नेता जी का वक्त बदल दिया, उनके जज्बात को बदल दिया।’

विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था, ‘मेरी चुनाव लड़ने की बिलकुल भी इच्छा नहीं थी। मैं तो एक दिन में आठ सभाओं की तैयारी कर रहा था। 5 हेलिकॉप्टर से तीन कार से पहुंच सकूं, ऐसी जगह जाने की तैयारी में था।’ उनके इसी बयान का जिक्र कर लोग सोशल मीडिया पर तंज कस रहे हैं।