झारखंड के दुमका में बच्ची के साथ हुई हैवानियत की घटना को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। एक तरफ जहां हेमंत सोरेन ने बच्ची के परिजनों को मदद पहुंचाने का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता हेमंत सोरेन पर जमकर तंज कस रहे हैं। आरोप लगा रहे हैं कि जब बच्ची के साथ ये घटना हुई और उसे इलाज की जरूरत थी तब हेमंत सोरेन पिकनिक मना रहे थे।
गौरव भाटिया ने पूछा सवाल
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बच्ची जब अस्पताल में जिन्दगी और मौत के साथ लड़ाई लड़ रही थी, तब मुख्यमंत्री जी पिकनिक कर रहे थे। कानून व्यवस्था झारखंड प्रदेश की खराब है और सीएम पिकनिक मना रहे थे। इस वयवहार की जितनी निंदा की जाये, उतनी कम है। ये आपकी जिम्मेदारी थी हेमंत सोरेन जी कि आप बच्ची की रक्षा करते!
गौरव भाटिया ने कहा कि आप ने जो भी किया है वो ना सिर्फ झारखंड बल्कि पूरा देश नहीं भूल पायेगा। आपने जो असंवेदनशीलता दिखाई वो निंदनीय है। आपके करीबी के घर से एके 47 प्राप्त होता है जो कि एक सीरियस क्राइम है। इसके साथ भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
योगेश चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि गौरव भाटिया, ये बताओ कि पुलवामा में इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद भी मोदी जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग क्यों करते रहे? विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि हाथरस, उन्नाव, मुज्जफरनगर और ऐसे कितने ही ऐसे मामले हैं, जहां तुम्हारी पार्टी और तुम जैसे प्रवक्ता मुंह दिखाने की स्थिति में नहीं होते और भाग खड़े होते हो, ये बेटियां क्या किसी की बेटियां या बहन नहीं थीं? राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि अभी बिलकिस बानों के आरोपियों को जब छोड़ा गया तो उन्हें लड्डू खिलाया जा रहा था, माला पहनाई जा रही थी… तब एक शब्द भी नहीं बोल पाए थे, क्यों?
विजेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ये जनाब हेमंत सोरेन के पीछे कैमरा लगा सब देख रहे थेl अरे भाटिया जी, मत करिये इतनी घटिया राजनीति, थोड़ा अपना ध्यान यूपी पर भी लगाइए, जहां रोज पता नहीं कितनी महिलाओं और बच्चियों के साथ घिनौना कृत्य हो रहा हैl ताहिर खान नाम के यूजर ने लिखा कि अब निकल कर आ गए राजनीति करने उस बच्ची के नाम पर,भाटिय़ा जी से ये पूछो कि जब मरहूम बिटिया हास्पिटल में भर्ती थी, तब बीजेपी के कितने नेता उससे मिलने गए थे। उस लड़की को इंसाफ दिलाओ राजनीति मत करो।
बता दें कि बाल कल्याण समिति की तरफ से कहा गया है कि शख्स ने 12वीं क्लास की जिस छात्रा को आग लगायी थी वह नाबालिग थी। सीडब्ल्यूसी ने आरोपी शाहरुख के खिलाफ पॉक्सो कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि दोषियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए।