चार राज्यों में भाजपा की जीत के बाद अब कांग्रेस सिर्फ दो राज्यों में सीमित होकर रह गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले से ही कहते आ रहे हैं कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’। चार राज्यों के नतीजों के बाद अब ऐसा कहा जा सकता है कि कांग्रेस अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने अमित शाह की एक तस्वीर शेयर कर पूछा कि बताओ अब कहां-कहां कांग्रेस बची है?
भाजपा नेता ने अमित शाह की तस्वीर शेयर कर पूछा सवाल: जौनपुर से भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने ट्विटर पर अमित शाह की तस्वीर को शेयर करते हुए पूछा कि “अब कांग्रेस कहां-कहां बची है मित्रों?” सोशल मीडिया पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। अभिषेक झा नाम के यूजर ने लिखा कि “वहीं जहां रोज रेप हो रहे हैं।” शैलेश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने लिखा कि “माननीय पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की कांग्रेस के विषय मे कहीं गयी बात सत्य हो रही है।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: परमानन्द सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “आप और केजरीवाल मिलकर कांग्रेस को देश से खत्म ही कर देंगे।” हनुमान सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस अब दस जनपथ में बची है थोड़ी सी।” सुनील कुमार नाम यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस अब फाउंडेशन में बची है वो भी पूरी तरह से जंग खा चुकी है।” पुनीत शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस अब सिर्फ सरकारी मकानों में बची हुई है।”
रश्मि मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस अब खत्म हो चुकी, अब कभी नहीं दिखने वाली है।” परमिंदर जैसवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “अमित शाह की दूरबीन को पंजाब की तरफ घुमाइए मान्यवर।” सचिन मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “केवल सोनिया गांधी के घर में सिर्फ दो सीट बची है, एक राहुल दूसरी प्रियंका वाड्रा।”
अपना चुनाव हार गए हैं दिनेश चौधरी: बता दें कि दिनेश चौधरी जौनपुर की केराकत सीट से 2017 से 2022 के बीच विधायक थे। वह 2022 विधानसभा चुनाव हार गए। केराकत से सपा के तूफानी सरोज ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के दिनेश चौधरी को 9844 वोटों से हराया। विधानसभा चुनाव में मिली हार पर भी लोगों ने दिनेश चौधरी पर भी तंज कसा है।
श्याम कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “आप हार गए हैं तो मंथन करो। कांग्रेस को उसके हाल पर छोड़ दो।” नीरज राय नाम के यूजर ने लिखा कि “आप पहले केराकत में मेहनत करते, 5 साल तक काम करते तो आपकी हार नहीं होती।” नरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “कांग्रेस को छोडो,आपका क्या हुआ?” प्रदीप यादव ने लिखा कि “कांग्रेस भी वैसे ही बची है जैसे आप अपने विधानसभा में बचे हुए हैं।”