कोरोना में लोगों की मदद करने के बाद “हीरों” बने अभिनेता सोनू सूद के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो ही है। इसके पीछे उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई मुलाकात का हवाला दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सोनू सूद, भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएल संतोष के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा भी तेज हो गई है।

भाजाप नेताओं से मिले सोनू सूद

सोनू सूद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कहीं सीबीआई और ईडी का खौफ तो नहीं है भाई को? शुभम नाम के यूजर ने लिखा कि अब भक्तों के लिए सोनू सूद देवता हो जायेंगे! खुर्शीद अंसारी ने लिखा कि ऐसा तभी कर सकता है, अगर उनके ऊपर ED/CBI का दबाव हो.! वरना सोनू सूद जैसा भला आदमी भाजपा जैसी नफरती पार्टी कभी ज्वाइन नहीं कर सकता!

भाजपा में जाने की अटकलों पर क्या बोले लोग?

मोहम्मद इम्तियाज नाम के यूजर ने लिखा कि इससे इन्होंने अभी तक जो भी अच्छे काम किए हैं उस पर पानी फिर जाएगा। कनेडा कुमार की कैटेगरी में शामिल हो जाएगा, अभी जो इनको लाखों दुआएं मिलती हैं, बीजेपी में जाते ही ये दुआएं, करोड़ों गालियों और गरीबों की हाय में बदल जाएगी। जय नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है ईडी का नोटिस आ गया है। सोनू सूद भाई इतना ब्लंडर क्या कर दिए हो?

हबीब रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि उन भक्तों का क्या होगा जिन्होंने सोनू सूद को चोर और घोटालेबाज कहा था। अंशुल शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत गलत निर्णय है सोनू सूद जी, आप हमारे बड़े भाई की तरह है। आप भाजपा में शामिल होकर सिर्फ जनता के साथ धोखा करोगे। भाजपा को अब जनता दिल और दिमाग से निकाल रही है। डूबते जहाज में पैर मत रखिये। अगर आपको राजनीति ही करनी है तो सच्ची, ईमानदार और देशभक्त पार्टी AAP के साथ आइए।

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा था। सोनू सूद अपनी बहन के लिए प्रचार करते भी नजर आए थे। हालांकि इसके बावजूद उनकी बहन मालविका को हार का सामना करना पड़ा था। आम आदमी पार्टी से नजदीकियों को लेकर सोनू सूद चर्चाओं में रहे हैं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं!