शुक्रवार को कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेता काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करते नजर आये तो भाजपा नेताओं ने तंज कसा है। सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने कांग्रेस नेताओं के काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करने को राम मंदिर निर्माण दिवस से जोड़कर हमला बोला है। इसी बीच पत्रकार ने ट्वीट कर पूछा कि क्या यह महज संयोग है? 

पत्रकार अमित देवगन ने ट्वीट कर पूछा कि “कश्मीर में धारा 370 खत्म होने और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास की वर्षगांठ पर ‘काले कपड़े’ पहनकर प्रदर्शन करना महज संयोग है?” फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जवाब में लिखा कि “संयोग नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है!”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

राजीव शर्मा ने लिखा कि ‘कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर विरोध करने के लिए 5 अगस्त को ही क्यों चुना? श्री राम जन्मभूमि पूजन दिवस का विरोध करने के लिए? 370 हटाने का विरोध करने के लिए? या एक तीर से दोनों निशाने साधने के लिए?’ मुनाफ शेख नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिनको विकास करना नहीं आता, वह धर्म का सहारा लेते हैं?’

पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए अमन शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि ‘काले कपड़े पहनकर गंगा जी में स्नान करना कुम्भ का विरोध करना था? देश के करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया गया, उनकी आस्था से खेला गया है!’ सुनील रावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हिंदू-मुस्लिम प्रोपगेंडा छोड़कर खुद को राष्ट्रवादी मानने वाली सरकार यह बताये कि महंगाई इतनी क्यों बढती जा रही है?’

क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

बता दें कि कांग्रेस द्वारा काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किये जाने पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह सोचने वाली बात है कि कांग्रेस ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने का दिन आज का ही (5 अगस्त) क्याें चुना, जबकि रोजाना प्रदर्शन सामान्य कपड़ों में होता था। यह सभी राम भक्त और राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन में बलिदान देने वालाें का अपमान है।’

अमित शाह ने कहा- राममंदिर के विरोध में काले कपड़े का इस्तेमाल

वहीं कांग्रेस नेताओं के काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘आज सभी के लोग काले कपड़े पहन कर आए, आज ही के दिन राम जन्म भूमि का शिलान्यास किया था। शांतिपूर्ण तरीके से समाधान हुआ था, लेकिन कांग्रेस फिर भी खुश नहीं है। ये राम मंदिर के विरोध के लिए काले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है।