हाईवे पर लोग बाइक से स्टंट करते हैं, कई बार ये स्टंट दूसरों के लिए भी जानलेवा साबित होते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी कार्रवाई करती है लेकिन अब एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हाईवे पर चलते यात्री भी हैरान रह गए। वीडियो में शख्स हेलमेट को हाथ से पकड़ा हुआ और एक लड़की को गले लगाकर हाईवे पर बाइक चला रहा है।
वीडियो हापुड़ के नेशनल हाईवे का बताया जा रहा है, जहां एक बाइक सवार एक लड़की को गले लगाकर स्टंट करता दिखाई दिया। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना है। युवक हेलमेट को हाथ में लटकाया हुआ दिखाई दे रहा है। किसी यात्री ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है।
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार इनमें इतना मनोबल आता कहां से है? एक अन्य ने लिखा, ‘आजकल के युवा दिखावे को ही इश्क समझते हैं और जब पुलिस घर पहुंचती है तो इश्क का बुखार उतर जाता है।’ एक ने लिखा, ‘पुलिस को अब इस दिशा में कठोर कदम उठाने चाहिए।’
@lalitpur_of ने लिखा, ‘जब से कबीर सिंह मूवी आई है, तब से आज की पीढ़ी कुछ ज्यादा ही भ्रमित दिखाई दे रही है।’ एक ने लिखा, ‘यूपी पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये स्टंट नहीं, आवारागर्दी है। इनकी परेड निकालनी चाहिए।’ अर्जुन चौधरी ने लिखा, ‘यह स्टंट भरा प्रेम का नजारा यूपी के हापुड़ जिले से है, सरकार ने यह हाईवे बनाया था सफर सुगम करने के लिए पर प्यार करने वालों के अलग ही जलवे होते हैं।’
सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है, हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया था। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को जरूरी और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।