बिहार से अक्सर ऐसी घटना सामने आती है, जिसमें लोग राज्य में लागू शराबबंदी का विरोध करते या उससे हो रही अपनी परेशानी व्यक्त करते दिखते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लोग राज्य में लागू कानून पर सवाल उठाते दिखते हैं।

शराबबंदी के कारण 2 करोड़ का भैंसा परेशान

हालांकि, अब जो मामला सामने आया है वो चौंकाने वाला है। राज्य में लागू शराबबंदी के कारण आदमी नहीं बल्कि एक भैंसा परेशान है। दरअसल, ये भैंसा बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का है और बिहार के सोनपुर में लगने वाले प्रसिद्ध मवेशी मेले में बिक्री के लिए आया है।

पूरी घटना के संबंध में भैंसे के मालिक का कहना है कि भैंसा जिसकी कीमत 2 करोड़ पांच लाख रुपये है, उसे यहां ठीक से खाना पीना नहीं मिल पा रहा है। इस कारण वो सुस्त हो गया है।

मालिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में उसे खाने में फल, दूध के साथ-साथ बीयर भी दिया जाता था। लेकिन बिहार में तो शराबबंदी है। इस कारण उसे बीयर नहीं मिल पा रहा और यही वजह है कि वो सुस्त पड़ गया है। लेकिन अब क्या किया जा सकता है, यहां जो कानून है उस हिसाब से ही रहना पड़ेगा।

मालिक ने कहा कि भैंसे को सुबह-शाम एक एक बोतल बीयर की पिलाते थे। उन्होंने बताया कि भैंसा पूरे मेले में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बाहुबली नेता अनंत सिंह भी भैंसे के देखने के लिए मेले में आए थे।

साल 2016 से ही बिहार में शराबबंदी

गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू है। साल 2016 से ही बिहार में शराब की बिक्री पर रोक है। राज्य में शराब पीना, पिलाना, बेचना या रखना जुर्म के दायरे में आता है। महिलाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की घोषणा की थी। महिला वोटरों को रिझाने और पहले उनके द्वारा किए गए मतदान के लिए आभार व्यक्त करने के लिए ये फैसला लिया गया है।