Emotional Viral Video: कहते हैं कि अगर हौसले बुलंद हों और परिवार का साथ मिले, तो कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं होती। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो समाज की पुरानी सोच को चुनौती दे रहा है। यह कहानी बिहार की एक ऐसी बहू की है, जिसने अपनी मेहनत और अपनी सास के अटूट विश्वास के दम पर बिहार पुलिस की फिजिकल परीक्षा पास कर ली है। सफलता मिलते ही जब महिला के सब्र का बांध टूटा, तो उसकी आंखों से निकले आंसुओं ने संघर्ष की पूरी दास्तां बयां कर दी।
मैदान पर छलके जीत के आंसू
वायरल वीडियो बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल ग्राउंड का बताया जा रहा है। जैसे ही युवती ने दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया, वह मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगी। वहां मौजूद रिपोर्टर ने जब उनसे रोने की वजह पूछी तो उसने अपनी सफलता का जो राज खोला, उसने सबका दिल जीत लिया।
रुंधे गले से युवती ने कैमरे के सामने कहा, “मेरी इस सफलता में मेरे पति से भी ज्यादा मेरी सास का हाथ है। उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है।” युवती ने बताया कि उसका पति बेरोजगार है और वो भी अभी नौकरी के लिए तैयारी कर रहा है। लेकिन उसने उसकी नौकरी पाने में बहुत मदद की।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वायरल वीडियो इंटरनेट पर एक मिसाल बन गया है। फेसबुक, एक्स (ट्विटर) और इंस्टाग्राम पर यूजर्स इस ‘सास-बहू’ की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “अगर हर घर में ऐसी सास हो, तो भारत की हर बेटी और बहू अपने सपनों को हकीकत में बदल सकती है।” वहीं दूसरे यूजर ने इसे ‘असली महिला सशक्तिकरण’ करार दिया।
यह केवल एक नौकरी पाने की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो शादी के बाद अपने सपनों को दबा देती हैं। बिहार पुलिस की यह होने वाली जवान अब न केवल अपने परिवार का सहारा बनेगी, बल्कि खाकी वर्दी पहनकर समाज की सेवा भी करेगी।
