बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिहार पुलिस का जवान गाजा-बाजा के साथ कुर्की का पोस्टर चिपकाने पहुंचा है। हालांकि पुलिस का जवान एक टूटी दीवार पर नोटिस चिपका रहा है, ऐसे में लोग सवाल पूछ रहे हैं कि ना तो वहां घर और ना ही कोई झोपड़ी है तो कुर्की में जब्त क्या होगा?

गोपालगंज पुलिस का ये वीडियो हो रहा वायरल

वायरल वीडियो गोपालगंज का बताया जा रहा है। दरअसल गोपालगंज पुलिस ने टॉप 100 अपराधियों की लिस्ट तैयार की है। अपराधियों के घर के बाहर नोटिस चिपका कर उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा है, वरना घर की कुर्की की जाएगी। हालांकि गोपालगंज पुलिस का एक जवान टूटी दीवार पर नोटिस चिपका रहा है, जिसका वीडियो वायरल है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सुधीर कुमार यादव ने लिखा, ‘गजब कुर्की जब्ती हो रहा है, पुलिस खुद मजाक का पात्र बन रही। इस कुर्की जब्ती से बाजा बजाने वालों को दिहाड़ी भी नहीं दे पाएगी पुलिस।’ राकेश सिंह ने लिखा, ‘वहां कुर्की के लिए कुछ है भी?’ एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, ‘बिहार पुलिस दुनिया की सबसे बेस्ट पुलिस है।’ पंकज चौधरी ने लिखा, ‘गोपालगंज में इस आवास के कुर्की-जब्ती का कार्यक्रम पुलिस की देख-रेख में चल रहा है लेकिन जितना खर्च गाजा-बाजा पर किया गया है, शायद उतना भी इस आवास से वसूला नहीं जा सकेगा।’

एक अन्य ने लिखा, ‘पुलिस गाजे बाजे के साथ पहुंची कुर्की जब्ती का नोटिस चिपकाने लेकिन घर तो पहले से ही कुर्की से भी बड़ी आपादा से ग्रस्त है, क्या कुर्की करेंगे भाई?’ एक अन्य ने लिखा, ‘पुलिस बिहार की है, जिस दीवार पर नोटिस चिपकाया जा रहा है ना, उसकी ईटों को ही उठा लाएगी।’ एक अन्य ने लिखा, ‘नोटिस ही चिपका रही है, किसी की झोपड़ी उजाड़ तो नहीं रही ना?’

बता दें कि बिहार के गोपालगंज की पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे टॉप-100 अपराधियों की सूची बनाई है। बताया गया कि इनकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। साथ ही इनकी संपत्ति को जब्त करने के लिए कोर्ट से इश्तिहार निर्गत कराकर चिपकाया जा रहा है।