बिहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बच्चे परीक्षा देते हुए नजर आ रहे हैं और क्लासरूम में लगी टीवी पर पवन सिंह का गाना बज रहा है। इस वीडियो ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। हैरानी की बात यह है कि क्लास में कोई शिक्षक मौजूद नहीं है।
परीक्षा दे रहे थे छात्र, बज रहा था पवन सिंह का गाना
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बच्चे क्लासरूम में परीक्षा देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो टीवी पर चल रहे गाने का आनंद ले रहे हैं। कई अन्य बच्चे वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे छात्र 8 मई 2023 को 11वीं कक्षा की बायोलॉजी परीक्षा दे रहे थे।
शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात
वीडियो वायरल होने के बाद जब विवाद अधिक बढ़ा तो जिला शिक्षा अधिकारी वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। जांच की जिम्मेदारी इस्लामपुर प्रखंड के शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@AnuragChaddha यूजर ने लिखा कि एक ओर कक्षा में बायोलॉजी की परीक्षा चल रही है और दूसरी ओर टीवी पर पवन सिंह के गाने। यह हाल बिहार के CM नीतीश कुमार के ज़िले के हैं। @TusharSrilive यूजर ने लिखा कि बिहार का सुशासन किसी पहचान का मोहताज नहीं है. कभी रेलवे स्टेशन के टीवी स्क्रीन पर अश्लील चलचित्र चलता है तो अब नीतीश कुमार के गृह जनपद के एक स्कूल में परीक्षा हॉल में भोजपुरी गाने का आयोजन किया जा रहा है ताकि छात्रों पर परीक्षा का दबाव ना रहे।
एक यूजर ने लिखा कि 18 सालों से बिहार में सुशासन है और सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। अब बच्चों पर परीक्षा का प्रेशर ना रहे, इसके लिए अब गाने बजाये जा रहे। इसमें गलत क्या है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार की सरकार को शर्म आनी चाहिए कि आज भी बिहार में शिक्षा की ये हालत है।