Nawada Viral Video: बिहार के नवादा जिले का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक शव को ठेले पर रखकर ले जाते दिख रहे हैं। जबकि एक महिला और बच्चा ठेले के पीछे रोते-रोते चलते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होनी शुरू हो गई और लोगों ने सरकार और विभाग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। आइये जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।
बताया जा रहा है यह वीडियो जिले के गोविंदपुर अस्पताल का है, जहां गुरुवार देर शाम एक शख्स को उसके परिजन ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि घर में शख्स की मौत हो चुकी थी। ऐसे में परिजन वापस ठेले पर रखकर ही लाश लेकर घर जाने लगे।
इसी बीच स्थानीय बाजार के लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे और लोगों ने नाराजगी व्यक्त की। हालांकि, बाद में मृतक के परिजनों ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि अस्पताल से किसी भी तरह की सुविधा की मांग नहीं की गई थी। वे अपनी मर्जी से ही मृतक के शव को ठेले पर रखकर अस्पताल लाए थे और फिर वापस भी उसी पर ले आए।
यहां देखें वायरल वीडियो –
परिजनों के अनुसार, स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें एंबुलेंस की व्यवस्था होने तक रुकने को कहा था, लेकिन वे नहीं रुके और सीधे मृतक के शव को लेकर घर चले गए। मृतक की पहचान गोविंदपुर बाजार के पोखर पर निवासी 30 वर्षीय अखिलेश पंडित के रूप में हुई है। वह पेंटर का काम करता था।
बताया गया कि अखिलेश को पिछले कुछ दिनों से पेट में गैस की शिकायत थी। गुरुवार शाम को उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी और शरीर में कोई हरकत न होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद शव को लेकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे एक नया विवाद पैदा गया।
