बिहार एक एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छात्र स्मार्ट क्लास की टीवी पर भोजपुरी का अश्लील गाना बजाकर उस पर डांस कर रहे हैं। मामला गया जिले का बताया जा रहा है, जहां स्कूल में शिक्षक नहीं थे तो छात्रों ने स्कूल में लगी टीवी पर भोजपुरी गाना बजाकर डांस करना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो पर क्या बोलीं प्रिंसिपल?
बताया जा रहा है कि वीडियो 19 अगस्त का है, जब इस वायरल वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो गया जिले के खिजरसराय प्रखंड के यशवंत उच्च विद्यालय का है। मामले ने जब तूल पकड़ा तो स्कूल की प्रिंसिपल लता सिंह ने कहा कि शिक्षकों की कमी के कारण ऐसा हुआ है क्योंकि स्कूल के सभी शिक्षकों की ड्यूटी जनगणना के काम में लगे हुए हैं, जिसके चलते यह घटना हुई है।
गेस्ट टीचर नहीं कर पाए बच्चों को कंट्रोल!
प्रिंसिपल ने बताया कि जब स्कूल का लास्ट पीरियड था, तभी स्कूल के बच्चों ने क्लासरूम में जाकर टीवी को ऑन किया और मोबाइल से टीवी को कनेक्ट कर दिया। बताया गया कि स्कूल में गेस्ट टीचर भी बुलाये गए थे, हालांकि वो बच्चों को कंट्रोल नहीं कर पा रहे थे। स्कूल की तरफ से बच्चों की अभिभावकों को बुलाकर इसकी जानकारी दे दी गई और बच्चों ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोगों को बिहार सरकार और शिक्षा विभाग पर सवाल उठाने का मौका मिल गया। लोगों का कहना है कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था का अगर ये हाल है तो सोचिये बच्चे कैसे आगे बढ़ेंगे? एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘एक तरफ स्कूलों में शिक्षक नहीं है, उन्हें जनगणना के काम में लगाया गया और दूसरी तरफ छुट्टियां यह कहकर रद्द की जा रही हैं कि बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है।’
बता दें कि बिहार के कई स्कूलों को स्मार्ट बनाया गया है, जहां बच्चे टीवी के जरिए पढ़ाई करते हैं। हालांकि अब इसी टीवी पर भोजपुरी गाने को सुनते और उस पर डांस करते छात्रों का वीडियो वायरल हो गया है। छात्र टीवी को अपने फोन से कनेक्ट कर उस पर वीडियो चला लेते हैं। स्कूली बच्चे टीवी को मनोरंजन का साधन बना रहे हैं।