मिथिलेश मांझी, ये नाम बीते कुछ दिनों से इंटरनेट पर खूब वायरल है। कारण है इस शख्स के साथ हुई धोखाधड़ी। हालांकि, अब वो ‘हीरो’ बन गया है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बिहार-यूपी में काम करने वाली भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने मिथिलेश मांझी के साथ हुआ घटना पर गाना बना दिया है। साथ ही गानों में बतौर हीरो मिथिलेश को ही कास्ट किया है।

मिथिलेश के साथ हुई धोखाधड़ी को मुश्किल से 10 दिन भी नहीं हुए हैं। इधर, उसके साथ हुए हादसे पर गाना भी बन गया है। वो भी एक नहीं चार-पांच। अगल-अगल प्रोडक्शन हाउस ने मिथिलेश के साथ हुई घटना पर गाना बनाया है और गाने में उसी का वीडियो भी इस्तेमाल किया है।

यूट्यूब पर देखने से पता चलता है कि गानें केवल बनाए ही नहीं गए हैं, लोग इसे देख भी रहे हैं। गानों पर हजारों की संख्या में व्यूज हैं। साथ ही साथ लोग कमेंट सेक्शन में फनी कमेंट भी कर रहे हैं।

दरअसल, बिहार के जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले पुलिस ने फर्जी आईपीएस के आरोप में मिथिलेश को पकड़ा था। हालांकि, पुलिस हिरासत में 18 साल के मिथिलेश ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का बखान किया था।

उसने बताया था कि कैसे उसने मनोज सिंह नाम के एक आदमी को दो लाख रुपये दिए जिसने उसे आईपीएस की वर्दी और पिस्टल दे दी। हालांकि, वह नकली थी।

थाने में पुलिस आपबीती सुनाते मिथिलेश का वीडियो खूब वायरल हुआ था। पूरे मामले की स्थानीय पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। मिथिलेश की ने बताया था कि उनसे अपनी प्रेमिका को वादा किया था कि वो आईपीएस बनेगा। ऐसे में जब उसे आईपीएस बनाने का प्रलोभन दिया गया तो वो उसमें फंस गया।