बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के नए राष्ट्रपिता ने देश के लिए किया ही क्या है? उन्होंने भारत के लिए कुछ काम किया है? सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के बयान का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

पीएम मोदी पर नीतीश कुमार ने ऐसे कसा तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अब राष्ट्रपिता को छोड़िये, नए राष्ट्रपिता आ गए हैं। नए भारत के नए पिता, क्या किये हैं देश के लिए? कहां भारत आगे बढ़ा है? कौन सा काम हुआ है? नीतीश कुमार ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी आ गई और उस टेक्नोलॉजी का जबरदस्ती उपयोग किया जा रहा है। पहले मीडिया में पक्ष और विपक्ष की राय ढंग से लिखी जाती थी और आज वो जो कहते हैं वही लिखा जाता है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार के बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि नीतीश कुमार जी क्या आपने बिहार को बदल दिया है? @srijankishor यूजर ने लिखा कि नीतीश कुमार जी सही कह रहे हैं बिहार को देख लीजिये, उन्होंने बिहार को सिंगापुर बना दिया है। @amitrock543 यूजर ने लिखा कि बिहार की हालत सुधार नहीं पा रहे हैं लेकिन नीतीश जी पूरे देश की बात जरूर करते हैं।

@mrsingh__45 यूजर ने लिखा कि नीतीश कुमार जी सच में राजनीतिक आदमी हैं, वह कल को फिर बीजेपी के साथ गठबंधन कर लेंगे और मोदी जी की तारीफ पर तारीफ करेंगे। एक यूजर ने लिखा कि देखो ये बोल कौन रहा है, बिहार हर रैंकिंग में फेल साबित हुआ है। @rizwan_noorie यूजर ने लिखा कि मोदी जी को सिर्फ नीतीश कुमार ही पीछे छोड़ सकते हैं। @kiran.vaid0 यूजर ने लिखा कि नीतीश सर आप गलत हैं। मोदी ने कभी भी अपने आप को राष्ट्रपिता नहीं माना बल्कि कहा है कि वह एक चौकीदार हैं, देश को दुश्मनों से बचाने वाले गार्ड हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा है कि 2024 में राहुल गांधी (Rahu Gandhi) विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। इस पर जब नीतीश कुमार से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि ‘ठीक ही है, इसमें कौन सी बुराई है। हम लोग इंतजार कर रहे हैं, बाकी सब पार्टियों से बातचीत हो रही हैं। एक साथ मिलजुल कर काम करने की जरूरत है।’ गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी के तमाम नेता उन्हें प्रधानमंत्री का सबसे प्रमुख दावेदार बताते रहे हैं।