PM Narendra Modi Birthday Wishes:18 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं, देश विदेश से पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही है। देश के विरोधी दल के नेताओं ने भी पीएम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। कुछ वक्त पहले तक भाजपा के सहयोगी रहे नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी तो लोग ट्वीट कर नीतीश कुमार से कई सवाल पूछने लगे।
नीतीश कुमार ने दी पीएम मोदी को बधाई
नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना है। वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनके जन्मदिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी तो लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। @iam__abhinav__ यूजर ने लिखा कि फिर से पलटने की इच्छा हो रही है। @Jagdish78115844 यूजर ने लिखा कि एक दिन आना इन्हीं के शरण में पड़ेगा, इसलिए इतनी कर्टेसी बनाए रखें। राष्ट्रद्रोहियों के साथ जो महत्वाकांक्षा पीएम बनने की जागृत हुई है, एक दिन आपका मुंह के बल गिरना तो तय है।
@dp94769356 यूजर ने लिखा कि 8 साल से मोदी जी हमारे लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, क्या हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम इन्हें 2024 में आराम दें? @FarhanA92695926 यूजर ने लिखा कि ये नीतीश जी आप बोल रहे हैं? @bikeshojha28 यूजर ने लिखा कि सोच लो एक बार फिर से नीतीश बाबू, बाद में पलट तो नहीं न जाओगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने बधाई दी है।अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री आज चार अहम कार्यक्रमों में संबोधन भी देंगे। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हए लिखा कि पीएम मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं। उम्मीद है कि आप हमारे देशवासियों को अंधेरे को दूर करने के लिए काम करेंगे।