Bihar Train Viral Video: कई लोग ऐसे होते हैं जो कम दूरी का सफर करना हो तो बिना टिकट ही ट्रेन पर चढ़ जाते हैं। इस दौरान जब टिकट चेकिंग के वक्त टीटीई उनसे सवाल करते हैं तो वे ये कहकर अपनी गलती को जस्टिफाई करने लगते हैं कि अरे अगले स्टेशन ही उतरना है या हमारे रिश्तेदार रेलवे में हैं। ऐसे बहाने बनाकर वे टीटीई से बच जाते हैं। हालांकि, कई बार टीटीई उनकी दलील नहीं मानते हैं और उन्हें ट्रेन से उतार देते हैं।
बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ऐसा ही एक मामला बिहार से सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स टीटीई के साथ ट्रेन के अंदर बहस करते दिख रहा है। वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि दोनों के बीच टिकट को लेकर बहस हो रही है।
यह भी पढ़ें – ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं…, शख्स ने देसी जुगाड़ लगाकर बना दी चारपाई वाली सीट, Viral Video पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
वीडियो में सुना जा सकता है कि शख्स टीटीई से कह रहा है कि उसे बक्सर जाना है। उसके पास टिकट नहीं है। लेकिन उसका भतीजा डीआरएम है। इस पर टीटीई उससे ये कहते हैं कि वो भतीजे से बात करा दें। साथ ही तेवर ना दिखाएं। साथ ही सबसे पहले एसी बोगी से बाहर निकलें।
वीडियो में टीटीई को यात्री को ये भी बोलते सुना जा सकता है कि आप मुझे हाथ मत लगाओ। टिकट को लेकर टीटीई और यात्री के बीच हुई बहस के वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं।
लोगों ने कमेंट कर कही ये बात
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “चाचा जी ने बोला है भतीजा DRM है, बेटिकट जाना है। बिहार बहुत कमाल का है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “अक्सर ही ट्रेन में ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती है। रेलवे को ऐसे मामलों में कार्रवाई करनी चाहिए।”