बिहार में किसी भी कार्यक्रम में डांस का आयोजन पूरे देश में प्रसिद्द है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शवदाह गृह के उद्घाटन के मौके पर ना सिर्फ अश्लील गानों पर डांस का आयोजन किया गया बल्कि बच्चों के सामने ही डांस कर रहीं लड़कियों पर पैसे भी उड़ाए गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
जानकारी के अनुसार, बेतिया अनुमंडल के चनपटिया प्रखंड में 8 लाख 82 हजार की लागत से एक शवदाह गृह का निर्माण किया गया, जिसके उद्घाटन के मौके पर कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होने पहुंचे थे लेकिन आर्केस्ट्रा डांस की वजह से उद्घाटन समारोह चर्चा में आ गया है। अश्लील गानों पर डांस करने वाली लड़कियों पर पैसे उड़ाए गए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि बेतिया अनुमंडल के चनपटिया प्रखंड में “शवदाह गृह” के उद्घाटन पर छोटे बच्चों के सामने ऐसे अश्लीलता भरा डांस समाज में क्या संदेश देगा? @onlyrajnish यूजर ने लिखा कि ऐसे तो हर कोई मरना चाहेगा। @naushmallick यूजर ने लिखा कि अब बस यही देखना बाकी रह गया था। @ArpitRaikwar1 यूजर ने लिखा कि संस्कृतियों की जितनी धज्जियां आज उड़ रही हैं, उतनी आज तक नहीं देखी होगी।
@GoluKum04284962 यूजर ने लिखा कि गजब है, शवदाह गृह के उद्घाटन पर ऑर्केस्टा पार्टी? बेतिया में अश्लील गानों पर कराया बार बालाओं का डांस, प्रखंड प्रमुख ने पैसे भी लुटाए तो क्या इस पर बिहार पुलिस कार्रवाई करेगी? एक यूजर ने लिखा कि ये बिहार है और बिहार में हर मौके को ख़ुशी से डांस के साथ सेलिब्रेट करते हैं। इन लोगों से ये मतलब नहीं कि शादी का कार्यक्रम है या फिर शवदाह गृह का उद्घाटन कार्यक्रम।
बता दें कि वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कार्रवाई की बात कही है। कार्यक्रम स्थल पर मौके पर प्रखंड प्रमुख, मुखिया प्रतिनिधि समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे अश्लील गानों और डांस के कार्यक्रम से बच्चों को दूर क्यों नहीं रखा जाता और हर कार्यक्रम में डांस की क्या जरूरत?