छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने 13 अप्रैल को देश के गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah) से मुलाकात की। केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद भूपेश बघेल के सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई। जिसमें भूपेश बघेल गृह मंत्री को फूलों का गुच्छा देते नजर आ रहे हैं लेकिन यहां बात फूलों की नहीं बल्कि इसकी है कि इस तस्वीर में गृह मंत्री चप्पल पहने नजर आ रहे हैं और वही भूपेश बघेल बिना चप्पल पहने खड़े हैं। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स मजे लेने लगे।

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने इस फोटो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि मर्यादित टिप्पणी के लिए आप स्वतंत्र हैं। बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए लिखा कि मुंह कैसे अकड़ गया है, लगता है चाह कर भी भूपेश बघेल जी मुस्कुरा नहीं पा रहे हैं। जावेद नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ सब कुछ तो ठीक है लेकिन आपकी चप्पल क्यों उतरवा दी गई?’ प्रियांशु सिंह नाम के एक यूजर ने पूछा – अगर आप जूते पहनकर अंदर जाने की जिद करने लगते तो क्या अमित शाह मिलने से मना कर देते?

दीपक नाम के एक यूजर कहते हैं कि चप्पल तो आपको भी उतार नहीं पड़ गई। वैदेही नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ इरादा क्या है दाऊ? जूते बाहर उतार कर आने के लिए किसने कहा था?’ धीरज कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि राहुल गांधी को देखना चाहिए कि उनके चेले का भी चप्पल अमित शाह ने उतरवा दिया है।

एक अन्य टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि क्या आपके भी जीके उतरवा लिए गए? इज्जत की खातिर तो आपको गेट से वापस आ जाना चाहिए था। ममता भारद्वाज नाम की एक यूजर लिखती हैं कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि घर पर बाहर से आने वाले लोग चप्पल उतार कर ही घर में जाते हैं। ममता नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं – भाई समझना चाहिए कि वह देश के गृहमंत्री हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।

पहले भी नेताओं के साथ तस्वीरें हुई हैं वायरल : यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब छाई थी यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब छाई थी। ऐसा लगता है कि उनके यहां बाहर से आने वाले लोग जूते उतार कर ही अंदर जाते हैं, क्योंकि कई नेताओं की ऐसी तस्वीर वायरल हो चुकी है।