हाल ही में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिली थी। इसका वीडियो सामने आया था जिसमें खुद को दाउद गैंग का बताकर एक आदमी ने साध्वी को जान से मारने की बात कही है। इस धमकी के बाद अब जब साध्वी प्रज्ञा घर से बाहर निकलीं तो वो पिस्टल के साथ नजर आईं।
साध्वी प्रज्ञा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाई दे रहा है कि साध्वी प्रज्ञा अपने पास पिस्टल लेकर चल रही है। वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भाजपा ऑफिस जा रही हैं। वहां कुछ मीडिया कर्मी भी मौजूद हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: एक यूजर ने लिखा कि ‘कैसी क़ानून व्यवस्था है कि एक महिला सांसद को स्वयं की सुरक्षा के लिए खुद बंदूक़ लेकर चलनी पड़ रही है।’ बाली नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे लोगों को सांसद किसने चुन लिया जो खुद से चल भी नहीं सकते।’
सुमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सरकार द्वारा इनको जो सुरक्षा व्यवस्था दी गई है वो किस लिए? सुरक्षा होने के बाद भी बंदूक लेकर घूम रही है.. इसकी सिक्योरिटी हटा देनी चाहिए।’ अर्चना पवार ने लिखा कि ‘बस अब इसकी ही कमी रह गयी थी।’
बता दें कि भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर को WhatsApp कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। कॉल पर व्यक्ति ने साध्वी प्रज्ञा से कहा था कि ”जल्द ही तुम्हारी हत्या होगी, हमें इसकी सूचना देनी थी तो दे दी”। वहीं क्राइम ब्रांच भोपाल के पुलिस उपायुक्त अमित कुमार के अनुसार, इसी नबंर से मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी फोन किया गया था।
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने पिछले दिनों नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर समर्थन करते हुए कहा था कि ”सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। जय सनातन, जय हिंदुत्व।” धमकी से जुड़ा एक और ट्वीट करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि “मैं भोपाल में हूं। हिंदुओं के हत्यारे भगोड़े दाऊद और इकबाल कासकर के छर्रों द्वारा मेरी हत्या की धमकी कि 18 को धमकी और 20 को हत्या कर दी जाएगी! अरे धमकी देनेवाले तुम्हारी दम भारत आने की नहीं और मुझे मारोगे? हां मैं भोपाल में ही हूं और मुझे ठोकना भी आता है।”