Emotional Viral Video: ‘पिता’ शब्द के जहन में आते ही एक ही भावना बड़ी तेजी से उभर कर आती है वो है सुरक्षा। पिता के होते हुए बच्चों को कभी किसी चीज की चिंता नहीं करनी पड़ी। वो सिक्योर महसूस करते हैं। उन्हें पता होता है कि उनका और उनकी हर जरूरत का ख्याल रखने के लिए एक शख्स है। पिता छत की तरह होते हैं। जब तक सिर पर हों तब तक धूप, ठंड या बारिश का असर नहीं पड़ता।
ट्रेन बदलने के लिए संघर्ष करते दिख रहा शख्स
पिता बच्चों के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। वो रात-दिन अपनी परवाह किए बगैर बच्चों की जिंदगी सुगम बनाने के लिए खपते रहते हैं। इंटरनेट पर भी इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स जो रेलवे वेंडर है, वो ट्रेन बदलने के लिए संघर्ष करते दिख रहा है।
यह भी पढ़ें – स्कूल बस से बच्चों ने चिल्लाया ‘छपरी’ तो भड़क गया बाइक सवार, तुरंत रोकी गाड़ी, फिर…, हैरान कर रहा Viral Video
वीडियो जिसे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर Suraj_patel_jj ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक शख्स धीमी मगर चलती हुई ट्रेन से पहले खुद नीचे उतरता है और फिर अपनी टोकरी भी उतारता है। फिर वो दौड़कर दूसरे लाइन से गुजर रही चलती ट्रेन में सवार हो जाता है। ये सब सिर्फ इसलिए ताकि वो अपना सामान बेचकर कुछ कमाई कर सके।
वायरल वीडियो यहां देखें –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को 30 लाख से भी अधिक बार देखा गया है। वीडियो को करीब छह लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने निश्चित तौर पर भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें – 25 साल पुराने साथी को खोने के बाद तड़प उठा हाथी, शव के पास किया कुछ ऐसा, Viral Video देख आंखें हो जाएंगी नम
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बाप की जिंदगी मुश्किलों से बाहर है और बेटा पूछता है कि आपने मेरे लिए क्या किया है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “जो हमारे पापा जी कर सकते हैं ना हमारे लिए वो दुनिया में कोई और नहीं कर सकता।” तीसरे यूजर ने लिखा, “पापा की जिंदगी कितनी मुश्किल है और बेटा कहता है कि मुझे आपने आज तक क्या ही दिया है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये वीडियो वाकई दिल को झकझोरने वाला है।”