पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 9 अप्रैल को महाराणा रणजीत सिंह तकनीकी विश्वविद्यालय भटिंडा के प्रथम दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ऐसी प्लानिंग कर रही है कि यहां पर अंग्रेज भी नौकरी मांगने आएंगे। भगवंत मान के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे कि अब तो कॉमेडी छोड़ दीजिए।
भगवंत मान का पूरा बयान : पंजाब सीएम द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा गया, ‘ इस बार भी पौने तीन लाख बच्चों के विदेश जाने की संभावना है। जब कोई बच्चा विदेश जाता है तो सिर्फ वो ही बाहर नहीं जाता। उसके साथ प्रति व्यक्ति 15 लाख रुपए भी बाहर जाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थोड़ा सा समय दो, ऐसा प्लान बनाएंगे कि अंग्रेज भी यहां नौकरी मांगने के लिए आएंगे।
यूजर्स ने यूं ली चुटकी : हरविंदर सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि इससे बड़ा मजाक आज के दिन के लिए कुछ और नहीं हो सकता है। रवि शाह नाम के यूजर ने कमेंट किया – भाई प्लीज नरेंद्र मोदी बनने की कोशिश मत करिए, पहले पंजाबियों को नौकरी तो दीजिए। आहूजा पूछते हैं कि अरे भाई वह दिन आएगा कब? नीतू वर्मा लिखती हैं, ‘ राहुल गांधी कौन थे क्या जो भगवंत मान भी इस तरह के बयान देने लगे।’
कमल नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा जाता है कि अब तो कॉमेडियन वाली हरकतें छोड़ दीजिए, आपको बार-बार याद दिलाना जरूरी है कि आप पंजाब के मुख्यमंत्री बन चुके हैं। सूरत सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं – मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मान साहब मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपना पुराना काम यानी (चुटकुले सुनाकर लोगों को हंसाना) छोड़ा नहीं है। गजल सिंह लिखती हैं कि कॉमेडियन चाहे स्वर्ग भी चला जाए पर वह कॉमेडी ही करेगा, दिल्ली की तरह पंजाब की जनता से भी गलती हो गई है।
एमके वर्मा लिखते हैं कि अरे आप का बयान तो कुछ ज्यादा ही हो गया। यश प्रसाद नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – यह तो नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा तेज फेंकते हैं। कहीं प्लानिंग करते ही 5 साल ना बीत जाए? आलोक पांडे लिखते हैं कि कृपया पहले पंजाब के नौजवानों को नौकरी दे दीजिए, उसके बाद अंग्रेजों को बुला लीजिए तो हमें कोई दिक्कत नहीं है।