आजकल लोगों की जितनी इनकम होती है उसी के हिसाब से उनकी लाइफस्टाइल होती है और फिर खर्च भी उतना ही होता है। नतीजा यह है कि खर्चा काफी अधिक और बचत एकदम कम हो पाता है। कई लोगों तो सैलरी आने से पहले ही हिसाब लगा लेते हैं और फिर एक-एक करके ईएमआई, राशन, रेंट, फीस, गाड़ी, ट्रेवेल, जिम, बिजली-पानी बिल आदि में खर्च होने लगता है। हालांकि इस कपल ने बताया है कि कैसे वे अपनी खुशी से हर महीने 6 लाख के आस-पास अपने ऊपर खर्च करते हैं।

अगर आपके पास भरपूर पैसा है तो खुलकर अपने ऊपर खर्च करने में कोई दिक्कत नहीं है मगर फिर बचत के नाम पर कुछ ना बचाना भी समझदारी की निशानी नहीं है। आज खर्च और बचत की बात इसलिए हो रही है क्योंकि बेंगलुरु के एक कपल ने बताया है कि उनका पिछले एक महीने का खर्चा लगभग 6 लाख रुपये हैं। साथ ही उन्होंने हिसाब भी लगाया है कि उनका इतना पैसा आखिर जाता कहां है, चलिए इस बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

26 लाख कमाने वाले गुड़गांव के इंजीनियर का छलका दर्द, बचत सिर्फ 15 हजार, पत्नी को लेकर कही बड़ी बात, बताया कहां जाता है सारा पैसा

वीडियो शेयर कर बेंगलुरु के इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर यह खुलासा कर हंगामा मचा दिया है कि उन्होंने एक महीने में 5.9 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें से 3.5 लाख रुपये सिर्फ यात्रा बुकिंग पर खर्च किए हुए। प्रकृति और आशीष अरोड़ा का इंस्टाग्रा पर “ट्रैवल कपल” के नाम से अकाउंट है। ये अपनी लाइफ से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इन्होंने एक रील शेयर कर बताया कि अगस्त महीने में इनका कितना खर्च हुआ, इस वीडियो को तीन मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

वीडियो शेयर कर बताया कहां होता है खर्च-

अपना हिसाब लगाते हुए कपल ने बताया कि उनके अपार्टमेंट का किराया 42,000 रुपये है। फिटनेस के लिए दोनों के पर्सनल ट्रेनर है जिसके लिए हमें 40,000 रुपये देने होते हैं। उनके खाने के लिए किराने का सामान 20,000 रुपये आता है। इसके अलावा बिजली, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और सफाई सेवाओं का बिल 10,000 रुपये आता है। इसके साथ ही बाहर खाने और फूड डिलीवरी का खर्च 13,000 रुपये तक आ जाता है। इसके अलावा हमने एसआईपी के लिए 1 लाख रुपये फिक्स कर रखे हैं। इसके साथ ही कैब, बीमा, पार्लर और गिफ्ट जैसे रोजमर्रा के लिए 15,000 तक लग जाता है। हालांकि सबसे बड़ा खर्च हमारे यात्रा में लगता है। अगस्त में सिर्फ यात्रा के लिए हमने 3.5 लाख खर्च किए। हमने दो अंतरराष्ट्रीय और दो घरेलू यात्राएं की थीं। इस तरह इस कपल का खर्च काफी अधिक है और इस हिसाब में बचत काफी कम।

कैप्शन में दोनों ने स्वीकार किया कि पैसा उनके रिश्ते में एक बाधा था। उन्होंने कहा कि उनकी वित्तीय योजना के शुरुआती दिनों में सही नहीं थी। हालांकि समय के साथ हमने इस बारे में खुलकर बातचीत की और लगातार की गई “मनी मीटिंग्स” ने बचत, खर्च और इमरजेंसी फंड को अलग रखने के कारण संतुलन बना। उन्होंने आगे बताया, “क्योंकि आप सिर्फ अपने पार्टनर के साथ नहीं रह रहे हैं, आप उनके साथ जीवन का निर्माण भी कर रहे हैं…अगर आप पैसे को लेकर खुलकर बातचीत करें और सही तरीके से इस पर काम करें तो कोई भी कपल ऐसा कर सकता है।”

यमुना नदी पार करोगे तो मिलेंगे 500 रुपये! दोस्तों ने लगाई शर्त, उफान में कूदा लड़का, डूब कर बह गया, हारा जिंदगी की जंग; रूह कंपा रहा Viral Video

हालांकि इस पोस्ट पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। एक शख्स ने लिखा, “आपने मुझे इतनी भाषाओं में गरीब कहा।” एक अन्य ने बताया, “ऐसे लोग हैं जो इस जोड़े से अधिक कमाते हैं, कम खर्च करते हैं और बिल्कुल भी संकोच नहीं करते हैं।” तीसरे ने कहा, ‘आपने खर्च तो बताया लेकिन इस तरह से कितनी कमाई होनी चाहिए.. वो भी शेयर करो।’ एक इंस्टाग्राम यूजर ने टिप्पणी की, “क्या मैं अकेला हूं जो ऐसा महसूस करता हूं- मेरी आधे साल की कमाई आपके मासिक खर्चों से कम है।”