अमेरिकी सर्च इंजन गूगल के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की खूब फजीहत हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स, ट्रोल्स, इमरान के आलोचक और अन्य लोग ने उन्हें भिखारी करार देते हुए जमकर उनके मजे लिए और कहा कि जब आप (पाक पीएम) भीख मांग सकते हैं, तब फिर आपको कमाने की क्या जरूरत है। वहीं, एक यूजर ने पूछा कि दुनिया में इससे बेहतर कोई और भिखारी नहीं था क्या?

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल, शनिवार (17 अगस्त, 2019) को गूगल पर भिखारी कीवर्ड सर्च करने के बाद पाक पीएम का फोटो खुलकर आने लगा था। इमरान को उस तस्वीर में बूढ़ा और कटोरे के साथ भीख मांगते दिखाया गया था। जैसे ही इस बारे में और लोगों को पता चला वे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस बारे में शेयर कर पाक पीएम के मजे लेने लगे।

ताजा मामले में भी कुछ उसी तरह सोशल मीडिया यूजर्स ने इमरान खान को निशाने पर लिया। निकुंज बिकादिया (@NBhikadia) ने लिखा, “इमरान खान की टैगलाइन है- जब आप भीख मांग सकते हैं, तब आपको कमाने की क्या जरूरत है!”

Google सर्च पर इमरान Bhikhari, पहले PAK झंडे को बता चुका है बेस्ट Toilet Paper? जानें असली वजह

[bc_video video_id=”6069759449001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ज्योति जामवाल नाम के अकाउंट से लिखा गया, “बहुत बढ़िया गूगल!!! भिखारी के साथ कटोरा इमरान खान।” इसी तरह, डॉ.शशांक (@SsnkSinha) के टि्वटर हैंडल से कहा गया- गूगल पर यह किसने किया? ‘भिखारी’ सर्च करने पर इमरान खान का फोटो सामने आने लगा। क्या दुनिया में कोई और बेहतर भिखारी नहीं था? देखें, और लोगों की प्रतिक्रियाएं:

गूगल पर भिखारी सर्च करने पर पाक पीएम का फोटो ऐसे वक्त पर खुलकर आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तल्ख (खासकर जम्मू और कश्मीर और अनुच्छेद 370 को लेकर) चल रहे हैं। देश की खस्ता और लड़खड़ाई आर्थिक स्थिति से जूझने के बाद भी पड़ोसी मुल्क ने केवल अपनी बौखलाहट में न केवल भारत से राजनयिक रिश्ते घटाए बल्कि आर्थिक कारोबार भी सस्पेंड कर दिया था।

[bc_video video_id=”6074371487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]