भिखारियों के ठाठ बाट के किस्से आपने बहुत सुन होंगे। कभी अच्छे होटल में रूकने तो कभी 2 महीने के अंदर लाखों रुपए भीख मांगकर इकट्ठा करने के मामले हमें पहले चौंका चुके हैं। इस बीच इंटरनेट पर ऐसे ही एक भिखारी के ठाठ-बाट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कथित रूप से भिखारी ने स्विगी से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया। इतना ही नहीं इस भिखारी को खाना देने डिलीवरी बॉय जो पहुंचा वह R15 बाइक से पहुंचा। इस वायरल वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है।

भिखारी ने ऑर्डर किया खाना

इंस्टाग्राम पर ROHIT VLOGSTER नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर स्विगी डिलीवरी बॉय एक लोकेशन पर खाना डिलीवर करने पहुंचता है, लेकिन लोकेशन बीच चौराहे पर खत्म हो जाती है जिसके बाद डिलीवरी बॉय ने कस्टमर को कॉल किया। कस्टमर ने जब डिलीवरी बॉय को डायरेक्शन समझाई तो बाइकसवार वह युवक हैरान रह गया। खाना जिसने ऑर्डर किया था वह रोड किनारे सो रहा भिखारी निकला। इतनी ही नहीं इस भिखारी पर 2 स्मार्टफोन भी मिले और उसने डिलीवरी बॉय को 50 रुपए की टिप भी दी।

काम करते पिता के सामने जाकर खड़ी हो गई बेटी, स्कूल फंक्शन के लिए हुई थी तैयार; आगे जो हुआ उसे देख भावुक हुए लोग

65 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं वीडियो

जनसत्ता इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता, क्योंकि इस वीडियो को कई लोग स्क्रिप्टेड बता रहे हैं। यह वीडियो कहां का है और कब का है। इस बारे में जानकारी साझा नहीं की गई है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 6.5 मिलियन यानी 65 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 3 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वायरल वीडियो पर लोगों के कमेंट भी मजेदार हैं। एक यूजर ने लिखा है- जब भाई तुम R15 से डिलीवरी कर सकते हो तो भिखारी ऑर्डर क्यों नहीं खा सकते?

यहां देखें वायरल वीडियो