बरेली की SDM ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच हुआ विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है लेकिन इसके बाद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अब उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र से ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां नौकरी मिलने के बाद पति को पत्नी छोड़ फरार हो गई है।

पति का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी लेकिन पत्नी ने पढ़ने की इच्छा जताई। पति ने खेत बेचकर पत्नी को GNM करवाया, परिक्षा में सफल होने के बाद पत्नी को नौकरी भी मिल गई। पति का कहना है कि नौकरी मिलने के बाद से ही पत्नी का व्यवहार बदल गया और अब उसे छोड़ कर फरार हो गई है।

पत्नी की पढ़ाई की इच्छा पूरी करने के लिए पति ने उसका दाखिला गोरखपुर के राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में करा दिया। इसके लिए पति ने अपनी पुस्तैनी जमीन को बेच दिया। पैरामेडिकल कोर्स पूरा करने के बाद पत्नी को नौकरी मिल गई, सरकारी नौकरी मिलने के बाद अब पत्नी ने उससे मुंह मोड़ लिया है।

पत्नी का नाम अर्चना और पति का नाम अमित कुमार बताया गया है। नौकरी मिलने के बाद अर्चना ने अमित से दूरी बनानी शुरू कर दी। तब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज के मैनेजर के भतीजे के साथ अफेयर चल रहा है।

अमित का आरोप है कि मैनेजर के भतीजे ने पढ़ाई के दौरान उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया। अब अमित कुमार ने कहा है कि उनकी पत्नी फरार है और इसके संबंध में कप्तानगंज थाने पर शिकायत दर्ज करवाई गई है।

अमित कुमार ने बताया कि जब उसने अपनी पत्नी से अफेयर के बारे में बात की तो उसने बताया कि वह उसका दोस्त है। हालांकि जब अमित को पूरी सच्चाई पता चल गई तो उसने अर्चना से फिर बात की। तब अर्चना ने अमित के छोटे कद और शरीर का सांवले रंग का हवाला देकर तलाक देने की बात कह दी।