Barabanki Wedding News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से एकदम फिल्मी मामला सामने आया है। यहां एक शादी में दहेज को लेकर हुई विवाद ने ऐसा मोड़ लिया जिसकी शायद किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। विवाद के कारण शादी टूटने को आ गई तो दुल्हन ने रोना शुरू कर दिया, लेकिन इसी बीच दुल्हन की बहन के देवर ने दुल्हन की मांग भर दी और खानदान की इज्जत बचा ली।

विवाद बढ़ता देख दुल्हन रोने लगी

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार 24 सितंबर की शाम बाराबंकी के एक गांव में बारात पहुंची। मंडप में शादी की सारी रस्में चल रही थीं। इसी बीच वर पक्ष ने डेढ़ लाख रुपये नकद और डेढ़ तोला सोने की मांग रख दी।

मांगे सुनकर वधु पक्ष के लोग दंग रह गए। उन्होंने वर पक्ष के लोगों की मिन्नतें शुरू कर दीं। हालांकि, मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने बारात वापस ले जाने की धमकी दी। शादी टूटता और विवाद बढ़ता देख दुल्हन मोहनी रोने लगी।

छोटे देवर ने भाभी को डांस में दे दिया तगड़ा कॉम्पिटिशन, लगाए गजब के ठुमके, Viral Video देख यूजर्स बोले – किसी की नजर ना लगे

रिपोर्ट के मुताबिक रोते-रोते वह बहन के देवर शिवांश के पास पहुंची। तभी शिवांश ने सबके सामने उसकी मांग भर दी। बताया जा रहा है कि दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग भी था। हालांकि, घरवालों ने उसकी शादी किसी और से तय कर दी।

समझौते से मामला सुलझा लिया

हालांकि, होनी को कुछ और ही मंजूर था। शादी में हुई इस अप्रत्याशित घटना के बाद हंगामा मच गया। ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, लेकिन किसी ने तहरीर नहीं दी। बाद में आपसी समझौते से मामला सुलझा लिया गया।

दुल्हनिया ने नहीं खाया केक तो दूल्हे को आया गुस्सा, किया कुछ ऐसा, Viral Video देख यूजर्स बोले – भागवान ने एकदम परफेक्ट जोड़ी बनाई है

घटना के संबंध में बताते हुए मोहनी ने कहा कि पिता ने मोमो का ठेला लगाने वाले लड़के से शादी तय की थी। हालांकि, वो उसे पसंद नहीं था। ऊपर से शादी के दौरान उन्होंने अचानक दहेज की मांग की और मांग नहीं पूरी होने पर हंगामा करने लगे। बारात वापस ले जाने की धमकी दी। इस बीच दीदी के देवर ने मेरी मांग भर दी।