Bantoge toh katoge Wedding Card: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा के दौरान ‘बंटोगे तो कटोगे…’ का नारा दिया था। हरियाणा चुनाव के दौरान दिया गया उनका ये नारा अब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के भी चुनावी सभाओं में गूंज रहा है। चुनावी सभाओं तक तो ये नारा ठीक था लेकिन अब बीजेपी कार्यकर्ता इसे शादी के कार्ड में भी छपवा रहे हैं।
बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को है शादी
सही सुना आपने। गुजरात के भावनगर जिले में एक बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड में यूपी CM योगी आदित्यनाथ का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे…’ छपवाया है। जिले की महुवा तहसील के वांगर गांव में रहने वाले बीजेपी कार्यकर्ता के घर 23 नवंबर को शादी होनी है।
कार्ड में सीएम योगी के नारे से साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर भी छपवाई गई है। साथ ही कार्ड पर अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित रामलला की तस्वीर भी छपवाई है। क्षेत्र में ये कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ सोशल मीडिया पर कार्ड खूब वायरल हो रहा है।
कार्ड में चुनावी नारा छपवाए जाने के संबंध में बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि लोगों को जागरूक करने और पीएम मोदी के संदेश को फैलाने मकसद से ऐसा किया किया है। शादी के कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने की भी बात पर जोर दिया गया है। गौरतलब है कि सीएम योगी अब भी झारखंड और हरियाणा के चुनावी सभाओं में इस नारे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका मकसद हिंदू वोटरों को एकजुट करना है।