बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के बीच शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद हालात और भी बद्तर हो गए हैं। सोमवार को जब शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा तो उसके बाद वहां उपद्रवी पीएम हाउस के अंदर घुस गए और वहां जमकर लूटपाट की। प्रदर्शनकारियों को अंदर जो भी सामान हाथ लगा वह चुरा लिया। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें लोग पीएम हाउस के अंदर से सामान ले जाते दिख रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है जिसमें लोग पीएम हाउस के अंदर से सामान ले जाते दिख रहे हैं।

ये सामान चुरा ले गए उपद्रवी

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लोगों ने पानी की टंकी, पानी की टोटी और हेयर ड्रायर से लेकर एसी का कंप्रेसर तक चुरा लिया। वायरल वीडियो में लोग पंखा, कुर्सी, गद्दे, मेज, टेबल, हेयर ड्रायर समेत घर का सभी जरूरी सामान चुराकर ले जाते दिख रहे हैं। इसके अलावा वीडियो में कुछ लोग तो पीएम हाउस के अंदर पाले गए पालतू जानवर और पक्षियों को भी उठाकर ले गए। एक वीडियो में तो उपद्रवी पीएम हाउस में बेड पर लेटकर मस्ती करते नजर आए।

वीडियो में ये सामान ले जाते दिखे प्रदर्शनकारी

कुर्सी, मेज, सोफे, गद्दे, अलमारी, फ्रिज साफ-सफाई का सामान, अंडरगारमेंट्स, लोहे का सामान, शीशा, दीवार घड़ी, तूफानी पंखा, कारपेट, ट्रॉली बैग, एसी का कंप्रेसर, वॉश बेसिन, बर्तन, ट्रेडमिल, एजजॉस्ट फैन, थर्मस, पेड़-पौधे, पक्षी, पर्दे, हेयर ड्रायर और बच्चों का सामान तक पीएम हाउस से चोरी हो गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में आप देख सकते हैं कोई पीएम आवास से प्रोटेस्टर्स सामान उठाकर ले जा रहे हैं।यहां तक की प्रदर्शनकारी शेख हसीना के कमरे से उनकी साड़ी तक लूट ले गए। एक तस्वीर में प्रदर्शनकारी शेख हसीना के आवास से बकरी ले जाते हुए भी दिखा। प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना के ब्लाउज और अंडरगारमेंट्स तक को भी नहीं छोड़ा। प्रदर्शनकारियों की इस हरकत पर आपकी क्या राय है।