सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला यात्री, बस कंडक्टर से टोपी पहनने को लेकर बहस करती दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं, महिला ने बस कंडक्टर को टोपी उतारने पर मजबूर कर दिया और शिकायत करने की भी धमकी दी है। घटना बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (बीएमटीसी) की बस में हुई है।

बस कंडक्टर का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में महिला बस कंडक्टर से सिर पर टोपी लगाने को लेकर सवाल पूछना शुरू कर दिया। महिला यात्री ने बार-बार कंडक्टर से सवाल पूछ रही है कि क्या सरकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी के साथ टोपी पहनने की अनुमति है? महिला ने कहा, ‘सरकारी कर्मचारी होने के नाते आपको अपने धर्म का पालन घर पर करना चाहिए ना कि ऐसे सार्वजनिक जगहों पर!’

महिला के व्यवहार पर आ रहे ऐसे रिएक्शन

महिला के बहस करने और धमकी करने के बाद बस कंडक्टर ने अपनी टोपी निकालकर जेब में रख लिया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘मुझे इस व्यक्ति के प्रति सहानुभूति है, फिर भी उसे अपनी टोपी उतारने से इनकार कर देना चाहिए था। यदि कोई व्यक्ति स्वयं अपने आत्मसम्मान के लिए खड़ा नहीं होता है, तो कोई भी उसके साथ खड़ा नहीं होगा।’

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन कब करेगी, पुलिस ने इस महिला के खिलाफ क्या एक्शन लेने का प्लान बनाया है।’ विनय कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘क्या मुझे कोई इस ड्राईवर तक पहुंचा सकता है, मैं उसे बस गले लगाना चाहता हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हर विभाग के लिए एक समान व्यवस्था है तो अनावश्यक रूप से समस्याएं पैदा करने की कोशिश क्यों की जाए? कल मुस्लिम पुलिस अधिकारी कहेंगे कि वे भी टोपी पहनना चाहते हैं तो क्या कहेंगे?’

बता दें कि इस वायरल वीडियो को बेंगलुरु पुलिस ने भी संज्ञान लिया है और वीडियो कहां का है, इसके बाद जानकारी मांगी है। वीडियो कब और कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी वीडियो में भी नहीं दी गई है लेकिन कंडक्टर ने BMTC की आईडी पहना हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीडियो बेंगलुरु का ही है।