एक केले की कीमत अधिक से अधिक कितनी हो सकती है, 50, 80 या 100 रुपये। अब जिस केले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 52 करोड़ रुपये है। जी हां तस्वीर में दिखने वाले इस साधारण से केले को अमेरिका के न्यूयार्क में हुई नीलामी में एक शख्स ने 52 करोड़ रुपये में खरीदा है। केले के ऊपर एक काले रंग की टेप लगाई गई और फिर इसे दीवार पर चिपका दिया गया था। हैरान मत होइए हम इसके पीछे की पूरी कहानी के बारे में आपको बता रहे हैं।

खरीदने के लिए मची होड़

दरअसल, नीलामी में टेप से दीवार पर चिपके इस केले को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मची हुई थी। हर कोई इसकी अधिक से अधिक कीमत देने को तैयार था। इस केले के लिए 5.2 मिलियन डॉलर तक की बोली लगाई गई थी, खरीदार इसके लिए 43 करोड़ रुपये तक देने को तैयार हो गए मगर चीन के मशहूर क्रिप्‍टोकरंसी एंटरप्रेन्‍योर जस्टिन सन ने 6 अन्‍य खरीदारों को पीछे छोड़ते हुए केले को 52 करोड़ में अपने नाम कर लिया।

दरअसल, यह एक फेमस आर्टवर्क की नीलामी थी। आर्टवर्क के नाम पर केले पर टेप लगाकर दीवार से चिपकाया गया था। यह कोई सिर्फ दीवार से चिपका केला नहीं बल्कि मौरिजियो कैटेलन का आर्टवर्क ‘कॉमेडियन’ को दर्शाता है। प्रेंकस्‍टर मॉरिजियो कैटेलन ‘कॉमेडियन’ के इस आर्टवर्क ने दुनियाभर में तहलका मच रखा है, हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। 2019 में कॉमेडियन नामक कलाकृति के तीन संस्करणों वायरल हुए थे, यह उनमें से एक है जिसकी नीलामी सोथबी के न्यूयॉर्क में की गई।

इस केले की नीलामी 800,000 से शुरू हुई जो धीरे-धीरे 5.2 मिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गई। नीलामीकर्ता ओलिवर बार्कर ने यह भी कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि मैं इस एक केले के लिए 5 मिलियन डॉलर’ कहूंगा। लोग हैरान रह गए क्योंकि जिस केले को सिर्फ .35 अमेरिकी डॉलर (29.58 रुपया) में उसी दिन खरीदा गया था वह ऑक्‍शन में रखने के बाद दनिया का सबसे मंहगा फल बन बया।

“मैं इसे खाने वाला हूं”

इसे खरीदने के बाद सन ने कहा था कि वे उसे खा जाएंगे, यह सिर्फ़ एक कलाकृति नहीं है बल्कि एक सांस्कृतिक घटना प्रतिनिधित्व करने वाला है। उन्होंने आगे कहा जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया को जोड़ती है। मुझे यकीन है कि यह कृति भविष्य में नए विचारों के लिए प्रेरित करेगी, इसकी और अधिक चर्चा होगी और फिर इतिहास का हिस्सा बन जाएगी। सन ने कहा कि वह केले खाने वाले हैं ताकि कला, इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति में इसके स्थान का सम्मान किया जाए।

शहीद जवान की पत्नी ने हेयर ड्रायर मंगाया था जैसे ही उन्होंने प्लग में ड्रायर लगाया वो ब्लास्ट कर गया और उनके दोनों हाथ उड़ गए।