उत्तर प्रदेश के नोएडा में बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे बजरंग दल के नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। इस मामले को लेकर पुलिस ने करीब 60 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर कसा तंज : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कमेंट किया की गुंडागर्दी करना, बलात्कारियों को बचाने के लिए थाने में हंगामा करना, ये अब बीजेपी और उनके समर्थकों का जगजाहिर चरित्र है। बहुत जल्दी ही इनके इस हरकत से खुश होकर, इनके अध्यक्ष मुख्यालय में बुलाकर माला पहनाकर इन सब को सम्मानित भी करेंगे।
यूजर्स पूछ रहे हैं ऐसे सवाल : पत्रकार अजीत अंजुम (Ajit Anjum) ने इस खबर पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया, ‘ये बजरंग दल वाले अब ये भी करेंगे।’ साक्षी जोशी (Sakshi Joshi) ने कमेंट किया कि कठुआ हो या नोएडा.. हर बार एक ही तरह के लोग बलात्कार के आरोपियों के बचाव में आ जाते हैं। कितना घिनौना है ये सब। कानून की गुंडई के आगे क्यों झुका है। रोहिणी सिंह ने लिखा – अपराधियों को बचाने के लिए अपराधी आ रहे हैं।
अखिलेश त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि क्या योगी आदित्यनाथ ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाएंगे, जो रेप के आरोपी को छुड़ाने के लिए जेल में मारपीट तक कर रहे हैं? जीशान अख्तर ने कमेंट किया कि बजरंग दल वाले अब योगी आदित्यनाथ के सिर का दर्द बनते जा रहे हैं। आखिर इनके घरों पर बुलडोजर कब चलाएंगे?
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बलात्कार के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से मारपीट हो रही है। ये हौसला आया है एक लचर कानून व्यवस्था के चलते.. इन गुंडों को पूरा भरोसा है कि इनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। महिला सुरक्षा बस बहादुरों तक ही सीमित रह गई है।
क्या है मामला : नोएडा में युवती को बंधक बनाकर उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 19 वर्षीय युवती ने भूषण नाम के युवक पर बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक रेप करने का आरोप लगाया है। इसी मामले में बजरंग दल के कुछ लोग थाने पहुंचे थे। इस मामले में उपनिरीक्षक सुनील शर्मा की शिकायत पर 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।