Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा क्यूट और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पहले लोग डर गए, लेकिन कुछ ही पलों में उनकी मुस्कान लौट आई। यह वीडियो एक कैफे का है, जहां एक नन्हा हाथी ‘कस्टमर’ बनकर अचानक पहुंच जाता है और पूरा माहौल ही बदल देता है।

हाथी के बच्चे को पिलाया दूध

वायरल वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि कैफे में लोग आराम से बैठे होते हैं। तभी अचानक एक हाथी का बच्चा अंदर आता नजर आता है। उसे देखते ही कुछ सेकंड के लिए वहां मौजूद लोग डर के मारे सहम जाते हैं। कुछ लोग अपनी कुर्सी से उठ जाते हैं, तो कुछ पीछे हटने लगते हैं। आखिर हाथी का नाम सुनते ही दिल की धड़कन तेज होना लाजिमी है।

हालांकि, अगले ही पल सारा डर गायब हो जाता है। नन्हा हाथी बेहद शांत और मासूम अंदाज में कैफे के अंदर कदम रखता है। वह न तो किसी को नुकसान पहुंचाता है, न ही उग्र व्यवहार करता है। कैफे में मौजूद शख्स बच्चे को दूध ऑफर करता है और उसे बच्चे की तरह दूध पिलाता है।

भक्ति में डूबा नन्हा भक्त! भगवान जगन्नाथ के भजन पर बच्चे ने किया ऐसा डांस, मासूमियत देख झूम उठा इंटरनेट; Viral Video

हाथी के बच्चे की यह “कस्टमर एंट्री” इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई लिख रहा है, “इतना क्यूट कस्टमर आज तक नहीं देखा,” तो कोई कहता है, “डर से दिल बैठ गया था, लेकिन फिर प्यार हो गया।” कई यूजर्स इसे प्रकृति और इंसान के बीच के अनोखे रिश्ते का उदाहरण भी बता रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

हालांकि, कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया है कि जंगली जानवरों का इस तरह रिहायशी या सार्वजनिक जगहों पर आना चिंता का विषय है और इसके पीछे वन क्षेत्रों के सिमटने की समस्या हो सकती है। बावजूद इसके, यह वीडियो फिलहाल लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर रहा है।

आस्था या अंधविश्वास… बिजनौर में मूर्तियों की परिक्रमा करने वाले डॉगी को ‘देवदूत’ मानकर पूज रहे लोग, मंगिर में लगी भीड़, Viral Video ने छेड़ी बहस

कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो डर से शुरू होकर प्यार और मासूमियत पर खत्म होता है। नन्हे हाथी की यह अनोखी एंट्री एक बार फिर साबित करती है कि मासूमियत किसी भी दिल को जीत सकती है।