योग गुरु बाबा रामदेव ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मीडिया चैनलों से बातचीत करते हुए कहा कि गायत्री मंत्र के असर से असदुद्दीन ओवैसी भी तिरंगा लहरा रहे हैं। योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।
रामदेव ने असदुद्दीन ओवैसी पर साधा निशाना
रामदेव ने असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह 99% बातें उल्टी ही बोलता है, लेकिन लगता है कि उस पर भी गायत्री मंत्र का असर हो गया है। जिसके कारण वह तिरंगा लहरा रहा है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रामदेव ने कहा कि तिरंगा सबका है, हिंदुस्तान सबका है इसलिए सभी को 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन एक हो जाना चाहिए। इसके साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि मुझसे जुड़े हुए पांच करोड़ घरों पर 365 दिन तिरंगा लहराएगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
राकेश त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर सवाल करते हैं कि हर मसले पर बात करने वाले बाबा रामदेव चीन के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलते हैं, इन्हें भी अब ओवैसी दिखाई देने लगे हैं। आरिफ नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं – ओवैसी का नाम लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साध रहे हैं। मोहम्मद उस्मान नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि देश लूटने वाले लोग हमें देशभक्ति सिखाने की कोशिश कर रहे हैं, पहले खुद देश भक्त बन जाओ।
रियाज कुरेशी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि कोई ऐसा भी मंत्र पढ़ दो, जिससे पेट्रोल 35 रुपए लीटर हो जाए। जितेंद्र जैन ने लिखा, ‘बाबा जी ऐसा मत बोलिए, असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी के साथी हैं।’ समीर अंसारी नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी के बाप – दादा ने आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, आप लोगों ने क्या किया है? कमल नाम के यूजर पूछते हैं, ’35 रुपया लीटर पेट्रोल पाने के लिए कौन सा मंत्र पढ़ा जाए?’
जानकारी के लिए बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में कई जगहों पर तिरंगा लहराया। गौरतलब है कि असदुद्दीन ओवैसी ने हाल में ही सवाल उठाया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम महापुरुषों के याद करेंगे। ओवैसी को जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े कांतिकारी अशफाक उल्ला खान और बेगम हजरत महल को नमन किया।