हेट स्पीच मामले में सजा सुनाए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक आजम खान की यूपी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई है। रामपुर की एमपी/एमएलए अदालत ने आजम खान को भड़काऊ भाषण देने के मामले में दोषी करार देते हुए तीन साल कैद और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी। अब आजम खान के पुराने बयान को शेयर करते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या ये हेट स्पीच है?

अनुराग भदौरिया ने शेयर किया आजम खान का वीडियो

अनुराग भदौरिया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आजम खान कलेक्टर पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं और सरकार पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में आजम खान कहते नजर आ रहे हैं कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी फौजी ताकत भारत है और मोदी जी पाकिस्तान का नाम लेकर डराते रहते हैं। आजम खान ने कहा कि कलेक्टर अपनी मां की कोख पर लात मार कि किस कपूत को उसने पैदा कर दिया।

अनुराग भदौरिया ने किया ट्वीट

आजम खान के इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग भदौरिया ने लिखा कि आदरणीय आजम साहब ने कहा था हिंदुस्तान दुनिया की चौथी मजबूत आर्मी है। अगर मैं देश का प्रधान मंत्री होता तो ४० सेकंड नहीं लेता, पाकिस्तान पर हमला कर देता। अपने ४० जवान जो शहीद हुए थे उनका बदला लेने के लिए। क्या ये हेट स्पीच है? अनुराग भदौरिया के इस ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

@Atulya_Bhart यूजर ने लिखा कि आजम खान ने जो IAS, IPS से जूते साफ करवाने के लिए बोला था और अपनी दुर्लभ मशीन से देखकर एक महिला के अंगवस्त्रों का कलर बताया था, वो किस श्रेणी में आता है? @ashuvaani यूजर ने लिखा कि पहले पता तो कर लेते कि किस हेट स्पीच पर सजा हुई है या न्यायालय के निर्णय पर सवाल उठाकर अदालत की तौहीन कर रहे हो? @rajputa_anand यूजर ने लिखा कि मतलब आपको देश कि न्याय व्यवस्था में विश्वास नहीं है। याद रहे यह देश संविधान से चलेगा ना कि आप लोगों की नौटंकी से।

@abdul_tax यूजर ने लिखा कि आजम खान साहब की आप लोगों को कितनी चिंता थी, ये सभी मुसलमानों ने देखा है जब वो जेल में थे, आजम खान साहब गए अब आपका मुस्लिम वोट भी जाएगा, यादव तो पहले ही निकल चुके हैं। @MADANLALDAIYA2 यूजर ने लिखा कि आजम खान ने नेता जी मुलायम सिंह जी जब देश के रक्षा मंत्री थे, तब क्यों नहीं किया? यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा, “माननीय अध्यक्ष विधानसभा श्री सतीश महाना जी ने मोहम्मद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने के फ़ैसले का स्वागत है! रिक्त विधानसभा के उपचुनाव जब भी होंगे, भाजपा का कमल खिलेगा!”